Tuesday, June 6, 2023

Bihar Government Scheme : छत पर बागवानी लगाने के लिए मिल रहे पूरे 25 हजार रुपये, यहां से जल्दी करें आवेदन…

SHARE

Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023 : केंद्र सरकार और राज्य सरकार (Central Government and State Government) द्वारा समय-समय पर नागरिकों (Citizens) के लिए कई प्रकार की योजनाओं (Sarkari

Schemes) को शुरू किया जाता है और इन योजनाओं के माध्यम से नागरिकों (Indian Citizens) को लाभान्वित किया जाता है. सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ उठाकर नागरिक अपना जीवन यापन यानि living बेहतर ढंग से कर

पाते हैं. इसी दिशा में सरकार (Bihar Government) ने एक योजना को शुरू किया है. इस योजना का नाम छत पर बागवानी योजना (Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023) है। इस योजना को नागरिकों की सहायता करने के

लिए शुरू किया गया है. इस योजना का लाभ उठाकर नागरिक अपने जीवन में सुधार ला पाएंगे. यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इस योजना में Online Apply करना होगा जिसकी प्रक्रिया आज हम आपको नीचे बताएंगे।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Rooftop Gardening Subsidy Scheme Ka Details

Post Nameछत पर बागवानी योजना 2023
Post Categoryसरकारी योजना
Yojana Nameछत पर बागवानी योजना
Departmentकृषि विभाग, बिहार सरकार
beneficiaryराज्य के नागरिक
Apply ModeOnline
Official Websitehorticulture.bihar.gov.in

Rooftop Gardening Subsidy Scheme Kaya Hai?

आपको बताते चलें नागरिकों को बागवानी की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए Bihar Government द्वारा छत पर बागवानी योजना (Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023) को शुरू किया गया है. इस योजना को बिहार सरकार यानि

Bihar Government द्वारा शुरू किया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में बागवानी फसलों को बढ़ावा देना है. बागवानी फसलें उगाने के लिए कम जगह की आवश्यकता होती है. शहर में लोग कम जगह होने के कारण बागवानी फसल नहीं उगा

पाते हैं. इसके लिए Bihar Government ने घरों की छतों पर बागवानी फसलें उगाने के लिए छत पर बागवानी योजना शुरू (Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023) की है।

Rooftop Gardening Subsidy Scheme Ka Objective

बताते चलें छत पर बागवानी योजना का मुख्य उद्देश्य (Rooftop Gardening Subsidy Scheme Ka Objective) राज्य के लोगों को बागवानी के लिए प्रोत्साहित करना है. इस Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023 के माध्यम से

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 Result : पीएचडी प्रवेश परीक्षा संपन्न, कब तक जारी होगा रिजल्ट? जानिए

राज्य के लोग अपने घरों की छत पर बागवानी फसल का उत्पादन कर पाएंगे. बागवानी फसलों में लोग अपने घरों की छतों पर सब्जी आदि का उत्पादन कर पाएंगे. इस योजना के तहत Bihar Government छत पर बागवानी फसलों के लिए प्रति 300

वर्ग फुट प्रति यूनिट 25,000 रुपये की अधिकतम लागत की 50% की दर से अनुदान प्रदान करेगी। सरकार इसमें महिलाओं की 30% हिस्सेदारी सुनिश्चित करना चाहती है. इस Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023 का लाभ किसानों

के साथ-साथ आम नागरिकों को भी प्राप्त होगा. यह Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023 बागवानी फसलों को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगी. बागवानी खेती से शहर में हरित क्षेत्र में वृद्धि होगी।

Rooftop Gardening Subsidy Scheme Ke Benefits and Features

आपको बता दें इस छत पर बागवानी योजना (Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023) में Online Apply करने वाले आवेदक को दो इकाई का लाभ दिया जाएगा. यदि आवेदक द्वारा सोसाइटी के रूप में Online Apply किया जाता

है तो उसे अधिकतम यानि Maximum 5 इकाई का लाभ दिया जाएगा। इस Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक को Online Apply करना होगा। इस योजना के अंतर्गत कुल भागीदारी में से 30%

महिलाओं को प्राथमिकता (Priority To Women) दी जाएगी। इस योजना के माध्यम से महिलाएं बागवानी फसलों का उत्पादन करके स्वयं का रोजगार भी चला सकती हैं जिससे वह आत्मनिर्भर और सशक्त (Independent And Strong)

बनेगी। इस Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023 के तहत कुल भागीदारी में से 16% SC और 1% ST की भागीदारी तय की गई है। शहर में बागवानी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से Bihar Government द्वारा इस योजना का शुभारंभ

किया गया है। इस Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023 के माध्यम से शहर साफ सुथरा और हरा-भरा दिखेगा। Patna के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी, समपत्चक, गया के गया शहरी,बोध गया,मानपुर, Muzaffarpur के

मुशहरी, काँटी तथा भागलपुर के जगदीशपुर, नाथनगर, सबौर प्रखण्डों के सभी नागरिक इस योजना के लिए Online Apply करने के पात्र हैं. Apartment में रहने वाले अलग-अलग लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. स्वयं के मकान में

यह भी पढ़े :  Police SI Bharti 2023 : पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, 1.16 लाख है सैलरी 

बागवानी करने वालों को इस योजना के अंतर्गत एक इकाई का लाभ दिया जाएगा। जो आवेदक स्वयं के घर में या किसी अपार्टमेंट या फ्लैट में रहते हैं वे सभी इस Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023 का लाभ उठा सकते हैं।

Rooftop Gardening Subsidy Scheme Ke Liye Eligibility Criteria

आपको बताते चलें की जिन व्यक्तियों के पास खुद का घर है या वे किसी दूसरे के घर या फ्लैट में रहते हैं. उन सभी व्यक्तियों को इस Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023 का लाभ दिया जाएगा. इस छत पर बागवानी योजना

(Rooftop Gardening Subsidy Scheme 2023) के अंतर्गत स्वयं के घर में बागवानी करने वाले आवेदक को एक इकाई का लाभ और अपार्टमेंट में रहने वाले आवेदक (Applicants) को 75% तक लाभ दिया जाएगा।

Rooftop Gardening Subsidy Scheme Ke Liye Required Documents

● आधार कार्ड (Aadhaar Card),

● बिजली बिल (Electricity Bill),

● अपार्टमेन्ट की स्थिति में अपार्टमेन्ट की पंजीकृत सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र,

● नगरपालिका / नगर निगम रशीद,

● Passport Size Photo,

● खाली छत की फोटो,

● Mobile Number,

● Email ID.,

Rooftop Gardening Subsidy Scheme Ke Liye Apply Kaise Kare?

● ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको छत पर बागवानी योजना की Official Website पर विजिट करना होगा. (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में सबसे नीचे दिया गया है।) के होम पेज पर आने के बाद

आपको योजनाओं का लाभ लेने के लिए Online Apply करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर अगला पेज प्रदर्शित होगा जिसमें आपको Dashboard में छत पर बागवानी के बॉक्स पर Click करना होगा. इस पर

क्लिक करने के बाद आपके सामने बागवानी योजना के Guidelines प्रदर्शित होंगे. सभी Guidelines को पढ़कर आपको चेकबॉक्स पर क्लिक करना होगा और Agree & Continue पर क्लिक करना होगा. अब आपके सामने एक नया पेज

खुलेगा जिसमें आपको Online Application Form दिखेगा. Online Application Form में आपको पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके अपने आवश्यक दस्तावेजों (Required Documents) को अपलोड करना होगा और

Online Application Form को सबमिट कर देना होगा। इसके बाद आपको अपने अंश की राशि ₹25000 जमा करवानी होगी. इस प्रकार आपका आवेदन (Online Apply) पूरा हो जाएगा।

Online ApplyClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY