Friday, June 2, 2023

Modi Sarkar Yojana : पाना चाहते हैं 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज, तो इस योजना के लिए तुरंत करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

SHARE

Ayushman Bharat Golden Card : केंद्र सरकार यानि Central Government देश के कमजोर आयु

वर्ग के लोगों (Weak Aged People) के लिए कई तरह की स्कीम (Schemes) लेकर आती रहती है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

उन्हीं में से एक Schemes का नाम है आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana).

इस Schemes के तहत हर नागरिक को 5 लाख रुपये तक की हेल्थ बीमा(Health Insurance) मिलता है।

केंद्र सरकार ने 2018 में की थी इस योजना की शुरुआत:

केंद्र सरकार यानि Central Government ने इस योजना की शुरुआत साल 2018 में की थी।

इस योजना(Ayushman Bharat Yojana) के जरिए केंद्र सरकार यानि Central Government का लक्ष्य है

कि वह 40 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का फ्री हेल्थ(Free Health) सुविधा दें.

COVID-19 महामारी के दौरान देश भर के करोड़ों लोगों को योजना के जरिए Free इलाज की सुविधा मिलती है।

हर लाभार्थी को दिया जाता है Ayushman Bharat Golden Card:

आपको बताते चलें की आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत हर लाभार्थी

को आयुष्मान गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) दिया जाता है।

इस Ayushman Bharat Yojana को शुरू करने के पीछे केंद्र सरकार यानि Central Government का यह

मकसद है कि वह देश के गरीब और पिछड़े वर्ग को मुफ्त और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दे सकें.

आज हम आपको इस योजना(Ayushman Bharat Yojana) के लिए पात्रता, Online Apply करने के

तरीके और इसके लिए जरूरी दस्तावेजों(Required Documents) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

यह भी पढ़े :  Business Idea : कम समय में करना है लाखों की कमाई तो शुरू करें ये बिजनेस, ₹10000 से कर सकते हैं स्टार्ट…

आयुष्मान भारत योजना के आवेदन करने की पात्रता:

Ayushman Bharat Yojana को मोदी सरकार की बेहद महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक माना जाता है।

इस Ayushman Bharat Yojana के तहत हर वह व्यक्ति इस Ayushman Bharat Yojana के लिए

Apply कर सकता है जो गरीबी रेखा से नीचे (Below The Poverty Line) अपना जीवन यापन करता है।

इसके साथ ही उस व्यक्ति का नाम Socio Economic and Caste Census 2011 में नाम शामिल है।

इस तरह का हर परिवार इस Ayushman Bharat Yojana का लाभ उठाने के लिए पात्र है।

बताते चलें की इस Ayushman Bharat Yojana के लिए आप Online तरीके से Apply कर सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

● Ayushman Bharat Yojana का लाभ उठाने के लिए आप NHM की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें। Click Here

● इसके बाद आपको Click Here ऑप्शन दिखेगा उसपर Click करें।

● आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिस पर अपना Mobile No. और Aadhaar No. दर्ज करें।

● इसके लिए Submit बटन पर क्लिक करें।

● आपको Login ID और Password मिल जाएगा।

● फिर वापस Home Page पर आएं और Registration ऑप्शन पर क्लिक करें।

● इसके बाद आपके Mobile No. पर एक OTP आएगा जिस पर Click करें।

● आपके सामने Dashboard मिल जाएगा।

● इस पर Click करने पर आपको Menu दिखेगा।

● फिर यहां Ayushman Card Self Registration ऑप्शन पर क्लिक करें और पूरे फॉर्म को फिल करें।

● मांगे गए सभी दस्तावेजों स्कैन(Documents Scan) करके अपलोड(Upload) कर दें।

● इसके बाद इसके रसीद(Receipt) को संभालकर रख दें।

Online Apply के लिए चाहिए यह दस्तावेज:

◆ आधार कार्ड(Aadhaar Card)

◆ राशन कार्ड (Ration Card)

◆ मोबाइल नंबर (Mobile No.)

◆ निवास प्रमाण पत्र (Domicile)

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.