Thursday, March 28, 2024
HomeNewsSarkari Yojana : 12वीं पास होने पर बच्चों को मिलेंगे 32 लाख...

Sarkari Yojana : 12वीं पास होने पर बच्चों को मिलेंगे 32 लाख रुपए, जानिए कैसे उठाएं इस योजना फायदा

Government Scheme 2023 : हर माता-पिता (Parents) चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य सुखमय

हो। वहीं माता-पिता यानि Parents चाहते है कि उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई यानि Education अच्छी हो और

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

शादी-ब्याह यानि Marriage में भी किसी प्रकार की कोई परेशानी (Any Problem) ना हो।

इसलिए सभी माता-पिता यानि Parents शुरू से ही बचत पर ध्यान (Focus On Savings) देते है।

माता-पिता बच्चों का भविष्य सवारने के लिए अच्छी स्कीम में लगाते हैं पैसा:

बताते चलें की माता-पिता यानि Parents अपने बच्चों का भविष्य सवारने के लिए बैंक और पोस्ट anther (Bank

& Post Office में अच्छा रिटर्न (Good Return) देने वाली स्कीम (Scheme) में पैसा लगाते है।

वहीं सभी एक छोटे से राशि यानि Amount के साथ Long Term में Investment करनी चाहते है।

PPF से पा सकते है मोटी रकमः

बताते चलें आज आपको एक ऐसी ही Scheme के बारे में बता रहे है। आप PPF यानी ‘Public Provident Fund’

मदद से मोटी रकम (Big Amount) पा सकते है। इसके लिए आपको 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों के नाम

पर एक PPF A/C खोलना होगा और Per Month आपको एक Fixed Amount जमा करना होगा।

आपको बताते चलें की 15 साल की उम्र ( 15 Years Old) पर उसके PPF अकाउंट में 32 लाख रुपए आएंगे।

हर महीने जमा करवाने होंगे इतने पैसे:

बता दें की PPF में बच्चे के नाम A/C खुलवाने के बाद आपको हर महीने ₹10,000/- रुपए जमा करवाना होगा।

जब आपका बच्चा बालिग यानी 18 साल का हो जाएगा तो उसके खाने में 32 लाख 16 हजार रुपए जमा हो जाएंगे।

इस प्रकार से Per Month तय रकम जमा करने के बाद आपको एक साथ मोटी रकम (Big Amount ) मिलेगी।

वहीं इस मोटी रकम से बच्चे की पढ़ाई या शादी (Study / Marriage) में आपको परेशानी नहीं होगी।

ये दस्तावेज होंगे जरूरी:

● PPF A/C खोलने के लिए आप Address Proof के तौर पर अपना वैलिड Passport, Permanent

Driving License Voter ID, Aadhar, Ration Card की डिटेल दी जा सकती है।

● पहचान पत्र के तौर पर आप PAN Card, Aadhar Voter ID Passport, Driving License दे सकते हैं।

● अगर आप नाबालिग बच्चे के नाम से PPF A/C खुलवा रहे हैं तो इसके लिए आपको उसका Birth Certificate देना होगा।

● एक पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ।

● PPF A/C खोलते समय आपको कम से कम 500 रुपये या अधिक का Cheque देना होगा।

● कागजी कार्यवाही पूरी होने पर बच्चे के नाम PPF पासबुक जारी हो जाएगी।

ऐसे मिलेंगे 32 लाख रुपए:

बता दें की अगर आप 3 साल के बच्चे के नाम से PPF A/C खुलवाते है और हर महीने 10,000 रुपए जमा

करवाते है। जब ये PPF A/C मैच्योर (Mature) हो जाएगा। वहीं 15 साल के बाद तक 10,000 रुपए जमा

करने के हिसाब से जब इस पर आपको 7:10% ब्याज यानि Interest के बाद यह Return मिलेगा। आपको

बच्चे के मैच्योर (Mature) होने पर यानि 18 साल पर 32,16,241 रुपए मिलेंगे।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.