Thursday, March 28, 2024
HomeBiharBihar Govt Scheme 2023 : युवाओं को लिए बड़ी खुशखबरी, अब हर...

Bihar Govt Scheme 2023 : युवाओं को लिए बड़ी खुशखबरी, अब हर महीने ₹1000 रुपये देगी बिहार सरकार, यहां करें आवेदन…!!

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 : केंद्र सरकार /Central Government

देश के बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) को अनेकों योजनाओं के जरिए लाभ पहुंचाती है जो शिक्षित

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

होने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं. केंद्र सरकार /Central Government ऐसे बेरोजगार घूम रहे युवाओं

को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए Time-Time पर अपने पर प्रयास करती है और ऐसे लोगों को रोजगार प्राप्त

करने के लिए प्रशिक्षण तथा आर्थिक सहायता भी देती है जिससे कि बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त (Unemployed

Youth Get Employment) कर सके और अपने जीवन स्तर में सुधार ला सके.

बिहार सरकार ने इस योजना की शुरुआत:

बता दें बिहार सरकार (Bihar Government) ने भी अपने राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए इस योजना की

शुरुआत की है, इस योजना का नाम स्वयं सहायता भत्ता योजना (Mukhyamantri Swayam Sahayata

Bhatta Yojana 2023) रखा गया है. बिहार सरकार अपनी इस योजना के तहत प्रदेश के उन शिक्षित बेरोजगार

युवाओं को भत्ता उपलब्ध कराएगी जो रोजगार पाने में असमर्थ हैं. नागरिकों के अच्छे जीवन के लिए सरकारे

हमेशा प्रयासरत रहती हैं, इसके लिए Time-Time पर अनेकों योजनाएं लेकर आती रहती हैं।

जिससे कि नागरिकों का विकास (Development Of Citizens) किया जा सके और उनके जीवन स्तर को

सुधारा जा सके लेकिन बेरोजगारी के कारण आज भी अधिकतर युवाओं को रोजगार (Employment To

Most Of The Youth) नहीं मिल पा रहा है और उनका जीवन स्तर बेहतर तरीके से नहीं चल रहा है.इन युवाओं के

जीवन स्तर को सुधारने के लिए ही Bihar Govt. ने मुख्यमंत्री स्वयं सहायता स्कीम जारी की है।

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 : उद्देश्य

आपको बता दें की जब भी Government कोई योजना लेकर आती है तो उस योजना (Schemes) का उद्देश्य

किसी एक समस्या का समाधान करना होता है जो समस्या पहले से समाज में व्याप्त है. बिहार सरकार (Bihar

Government) द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत भी सरकार उन बेरोजगार

युवाओं को भत्ता उपलब्ध करवाएगी, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष तक है तथा उनको फिलहाल रोजगार नहीं मिला है।

बिहार सरकार (Bihar Government) ऐसे युवाओं को 1000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी,

जिससे बेरोजगार घूम रहे युवाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायता होगी. Bihar Government द्वारा

चलाई जाने वाली मुख्यमंत्री स्वयं सहायता योजना से प्रदेश के बेरोजगार घूम रहे युवाओं के जीवन स्तर को सुधारने का

लक्ष्य भी रखा गया है. Bihar Government इस योजना के तहत पात्र बेरोजगार युवकों (Unemployed

Youths) को 2 वर्ष तक अनुदान उपलब्ध करवाईगी जिससे शिक्षित बेरोजगार को आर्थिक सहायता मिलेगी।

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2022 : विशेषताएं तथा लाभ

● आपको बता दें की Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2022 के तहत उन

बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिनकी उम्र 20 से 25 साल है।

● बिहार सरकार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना (Mukhyamantri Swayam Sahayata

Bhatta Yojana 2023) के तहत 1000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी।

● Bihar Government द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली आर्थिक सहायता हर महीने उपलब्ध कराई जाएगी।

● बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना (Mukhyamantri Swayam Sahayata

Bhatta Yojana 2023) के तहत आवेदन करने वाला व्यक्ति कम से कम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

● बताते चलें बिहार सरकार (Bihar Government) की इस Mukhyamantri Swayam Sahayata

Bhatta Yojana 2023 का लाभ केवल 2 वर्ष तक ही दे होगा।

● बेरोजगार युवा सरकार की इस Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 का

लाभ लेना चाहता है, उसे भाषा संवाद एवं बुनियादी Computer का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 : पात्रता

● बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत आवेदन करने के लिए

सरकार ने इस Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 के लिए कुछ पात्रता रखी है।

● बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta

Yojana 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

● इस योजना के लिए आवेदक बिहार का मूल निवासी (Native of Bihar) होना चाहिए।

● Bihar Government की इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास रोजगार नहीं होना चाहिए।

● आवेदक को सरकारी या गैर सरकारी नियोजन प्राप्त नहीं होना चाहिए।

● आपको बता दें इस योजना के तहत Online Apply करने वाले आवेदनकर्ता को अन्य किसी भी स्रोत से

Scholarship या भत्ता शिक्षण के किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिली होनी चाहिए।

● इस योजना के अंतर्गत आवेदक उसी जिले का निवासी होना चाहिए, जिससे उसने आवेदन दर्ज करवाया है।

● बताते चलें इस योजना के अंतर्गत कम से कम 12वीं कक्षा यानि इंटर उत्तीर्ण होना चाहिए।

● सरकार की इस Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 का लाभ लेने के

लिए, आवेदक को भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर का प्रशिक्षण देना अनिवार्य होगा।

● इस Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 के तहत पहले 5 महीने का

भत्ता, आवेदक को प्रशिक्षण लेने के पश्चात ही प्रमाण पत्र जमा करने के पश्चात देय होगा।

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2022 : महत्वपूर्ण दस्तावेज

● आवासीय प्रमाण पत्र

● Aadhaar Card

● 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की Marksheet

● 10वीं कक्षा की Marksheet

● Bank Account Details

Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023: आवेदन प्रक्रिया

● Mukhyamantri Swayam Sahayata Bhatta Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको

स्वयं सहायता भत्ता योजना की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर पर जाना है। Click Here

● होम पेज पर आपको New Applicant Registration के विकल्प का चयन करें।

● उपरोक्त विकल्प का चयन करने के पश्चात, आप से पूछी गई जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करें।

● जानकारी दर्ज करने के पश्चात पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से सत्यापित करें और Submit कर दें।

● अब आप इस पोर्टल पर लॉगिन (Login) करें।

● Login करने के पश्चात आपको मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

● इसके पश्चात आपके सामने Online Application Form खुल जाएगा।

● आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज कर दें और Documents अपलोड कर दें।

● जानकारी और दस्तावेज अपलोड करने के पश्चात आप अपने Online Application को सबमिट कर सकते हैं।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.