Bihar Udyami Yojana 2023 : बिहार सरकार यानि Bihar Government पिछले काफी समय से देश के
युवाओं को रोजगार (Employment) देने की हर संभव प्रयास कर रही है और जिसके लिए देश के युवाओं को
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
तरह-तरह की Schemes द्वारा लाभान्वित किया जाता है| और उनको प्रेरित (Inspired) किया जाता है।
बिहार सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए शुरू की ये योजना:
आज हम बात करेंगे Bihar Government द्वारा जारी बिहार मुख्यमंत्री उधमी योजना (Bihar Mukhyamantri
Udyami Yojana 2023) के बारे में. इस योजना के अंतर्गत क्या लाभ मिलते हैं और कौन इसके लिए Online
Apply कर सकता है, तथा इस योजना के क्या लाभ होंगे यह सब आज के हमारे इस पोस्ट में जानेगे.
आपको बता दें बिहार सरकार ने SC तथा ST के बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए यही Bihar Mukhyamantri
Udyami Yojana 2023 शुरु की है. इस योजना के अंतर्गत इन वर्गों के बेरोजगार युव यदि अपना रोजगार
स्थापित करना चाहते हैं, तो Bihar Government उनको ₹10 लाख की सहायता देगी, जिससे कि युवाओं
को रोजगार शुरू करने में प्रोत्साहन और सहायता मिलेगी. अगर आप इस योजना (Bihar Mukhyamantri
Udyami Yojana 2023) का फायदा उठाना चाहते है तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.
Bihar Udyami Yojana 2023 : उद्देश्य
आपको बता दें जब भी सरकारी (Government) कुछ नए योजनाएं लेकर आती है तो इन योजनाओं के पीछे
सरकार का उद्देश्य जरूर छिपा होता है, जिसको पूरा करने के लिए ही सरकारें प्रयासरत रहती हैं और लगातार नई नई
योजनाएं लेकर आती रहती हैं. बिहार सरकार (Bihar Government) की इस Bihar Mukhyamantri
Udyami Yojana 2023 का उद्देश्य भी राज्य की लघु और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ाने पर जोर देती है।
इस Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 के अंतर्गत राज्य के SC था ST के बेरोजगार घूम रहे
युवाओं को बिहार सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता उपलब्ध करा कर नए रोजगार शुरू करने का अवसर देना
है, जिससे कि इन वर्गों के लोगों की आजीविका को सुधारा जा सके और बेरोजगारी दर को भी कम किया जा सके.
Bihar Udyami Yojana 2023 : लाभ तथा विशेषताएं
● Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 के अंतर्गत बिहार सरकार यानि Bihar Government
10 लाख रुपए तक की अनुदान राशि (Subsidy Amount) उपलब्ध कराएगी, जिस राशि में से ₹50 हजार
अनुदान के बतौर दिए जाएंगे तथा ₹50 हजार बिना ब्याज (Without Interest) के रूप में दिए जाएंगे.
● इस योजना (Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023) से राज्य की बेरोजगारी कम की जाएगी।
● बिहार सरकार की इस योजना के माध्यम से उद्योगों (Industries In The Bihar) को बढ़ावा मिलेगा।
● बिहार में रहने वाले SC तथा ST के लोगों को इस योजना (Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana
2023) के तहत बेहतर आजीविका तथा अपना कारोबार शुरू करने का मौका मिलेगा।
● इस योजना के तहत मिलने वाली रकम को लाभार्थी 84 किस्तों (Installment) में जमा करा सकता.
● इस योजना का लाभ बिहार के केवल SC तथा ST के लोगों को दिया जाएगा।
● इस Bihar Udyami Yojana 2023 के तहत राज्य की बेरोजगारी दर में भी गिरावट आएगी।
● Bihar Udyami Yojana 2023 के तहत केवल नए उद्यमियों को ही इस योजना के तहत लाभ दिया जाएगा।
● इस योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए भी Bihar Government आर्थिक सहायता देगी,
● बिहार सरकार की इस Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 के तहत प्रशिक्षण (Training)
प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को 25 हजार प्रति इकाई की सहायता दिया जाएगा।
● बिहार सरकार द्वारा दिए जाने वाले इस योजना (Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023) के तहत
अनुदान पर अधिकतम यानि Maximum 50% तक का अनुदान दिया जाएगा।
● बिहार सरकार की इस Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 के अंतर्गत ब्याज मुक्त ऋण को
जमा कराने के लिए लाभार्थी 7 वर्षों में 84 बराबर की किस्तों से जमा करा सकता है।
Bihar Udyami Yojana 2023 : पात्रता
● बिहार सरकार (Bihar Government) की इस Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 में
आवेदन (Online Apply) करने के लिए आवेदक बिहार का नागरिक होना चाहिए।
● बताते चलें इस Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 के अंतर्गत आवेदनकर्ता 12वीं कक्षा या
आईटीआई (ITI), पॉलिटेक्निक जैसी Diploma या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
● बिहार सरकार की इस Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 के तहत आवेदनकर्ता
अनुसूचित जाति (SC) तथा अनुसूचित जनजाति (ST) या अति पिछड़ा वर्ग महिला व पुरुष दोनों हो सकता है।
● इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास Current Account होना अनिवार्य नहीं है।
● इस योजना का लाभ Proprietorship Firm, Private Company ले सकते है।
Bihar Udyami Yojana 2023 : महत्वपूर्ण दस्तावेज
● मैट्रिक प्रमाण पत्र (10th Certificate)
● Aadhaar Card
● निवास प्रमाण पत्र
● इंटरमीडिएट यानि 12वीं या समकक्ष योग्यता प्रमाण पत्र
● Signature
● PAN Card
● Cast Certificate
● Passport Size Photo
Bihar Udyami Yojana 2023 : आवेदन प्रक्रिया
● सर्वप्रथम आपको Bihar Udyami Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। Click Here
जिस के होम पेज पर पंजीकरण (Registration) का विकल्प का चयन करना है।
● स्क्रीन पर खुलने वाले Online Application Form में पूछी गई जानकारी सावधानीपूर्वक भरें।
● इसके बाद अपना मोबाइल नंबर (Mobile Number) डाल दें।
● Mobile Number डालने के पश्चात आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर One Time Password- OTP प्राप्त
करें और ओटीपी दर्ज कर दें। (Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2023 Online Apply).
● इसके बाद आपको Online Application Form में भरे गए सभी डिटेल्स को Verification करना है।
● सत्यापित करने के बाद आपकी रजिस्टर्ड मेल आईडी (Registered Email ID) पर आपको लॉग इन करने के
लिए आईडी और पासवर्ड (ID & Password) मिल जाएंगे, जिससे आपको लॉगइन करना होगा।
● आईडी और पासवर्ड (ID & Password) से लॉग इन करने के पश्चात आपकी स्क्रीन पर Online Application
Form आ जाएगा, जिसमें पूछी गई जानकारी आपको सावधानीपूर्वक दर्ज करनी है।
● आवेदन में अपनी Personal Details भरने के बाद आपको अपनी Education Details दर्ज करना है।
● साथ ही यदि आप अपना Training भी दर्ज करना चाहते हैं तो आपको उसके दिए गए विकल्प का चयन
करना है, जिसके पश्चात पूछी गई जानकारी भरे और जोड़े के विकल्प पर क्लिक करें।
● इसके पश्चात आपको अपना पारिवारिक विवरण यानि Family Details) भरना है।
● इस योजना के तहत आवेदन के लिए आपको अपने संगठन का विवरण भी दर्ज करना होगा।
● संगठन के विवरण के पश्चात आपको परियोजना का विवरण (Project Details) भरना पड़ेगा।
● जिसके बाद आपको अपनी आय की जानकारी (Income Details) भरनी होगी।
● आय की जानकारी भरने के बाद आप अपने समस्त दस्तावेज (Documents) यहां अपलोड करें।
● और Submit करने से पहले अपने द्वारा भरी गई सभी प्रकार की जानकारियों को एक बार चेक कर लें।
● जानकारी चेक करने के बाद आपको डिक्लेरेशन पर क्लिक करके Submit कर देना है।
● इस तरह आप इस Bihar Udyami Yojana 2023 में अपना Online Apply कर सकते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |