Sunday, March 26, 2023

Bihar Bij Anudan Yojana 2023 : बिहार बीज अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां से जल्द करें आवेदन, देखें स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

Bihar Bij Anudan Yojana 2023 Apply : बिहार सरकार (Government Of Bihar) के द्वारा फिर से

बिहार राज्य बीज अनुदान योजना 2023 के तहत Official Notification जारी किया गया है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना (Bihar Bij Anudan Yojana 2023) का लाभ लेने वाले आवेदक

को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन (Online Apply) करने की बात की गई है। बताते चलें की इस योजना

(Bihar Bij Anudan Yojana 2023) के द्वारा किसानों को सरकार के तरफ से कम दर पर बीज दिए जाते हैं।

Bihar Bij Anudan Yojana 2023 क्या है ?

आपको बता दें बिहार सरकार (Bihar Government) ने एक बार फिर बिहार राज्य के किसानों को खुशियों की

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : लैब असिस्टेंट के 600+ पदों पर निकली वैकेंसी, जाने पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

सौगात देने की घोषणा (Announcement) कर दी है। बिहार सरकार के द्वारा फिर से Bihar Bij Anudan

Yojana 2023 के तहत ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस योजना के द्वारा किसानों को बिहार

सरकार (Bihar Government) के तरफ से कम दर पर बीज दिए जाते हैं। वैसे लाभार्थी जो बिहार राज्य बीज

अनुदान योजना (Bihar Bij Anudan Yojana 2023) के तहत लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए बहुत हीं

अच्छी खुशखबरी है। बिहार राज्य के जो भी किसान इस Bihar Bij Anudan Yojana 2023 योजना का लाभ

प्राप्त करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द इस योजना के लिए आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं।

Bihar Government द्वारा शुरू की गई इस Bihar Bij Anudan Yojana 2023 का लाभ लेने वाले आवेदक

को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने की बात की गई है। बताते चलें इस Bihar Bij Anudan Yojana 2023

के तहत अलग अलग प्रकार के बीजों को काफी कम दामों पर ग्रामीण नागरिकों को प्रदान किया जाता है। ताकि वे

यह भी पढ़े :  Chief Meme Officer : मीम बनाने में हैं माहिर तो मिलेगी लाखों की सैलरी! इस कंपनी ने दिया जॉब ऑफर, जाने कैसे करें अप्लाई?

अपने फसल को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लगा पायें और फिर उसे बेच कर Bumper Profit कमा सकें।

Bihar Bij Anudan Yojana 2023 : दर तालिका

क्रम संख्याफसल का नामबीज की कोटिअनुमानित मूल्य रु प्रति कि.ग्रा.कार्यक्रम / घटक में अनुदान की विवरणी विशेष दलहन एवं तिलहन बीज वितरण कार्यक्रम
01.मुंगप्रमाणित118.40मूल्य का 80% या रु. 95/- किलो में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा
02.सूर्यमुखीप्रमाणित / संकर400.00मूल्य का 80% या रु. 320/- में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
03.उड़दप्रमाणित125.00मूल्य का 80% या रु. 100/- किलो में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा।

Bihar Bij Anudan Yojana 2023 : आवेदन की तिथि

बता दें बिहार सरकार (Bihar Government) के द्वारा दी जाने वाली Bihar Bij Anudan Yojana 2023 के

तहत किसानों को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। Online Apply की तिथि बिहार राज्य बीज निगम

लिमिटेड द्वारा जारी कर दिया गया है। आवेदन इस योजना (Bihar Bij Anudan Yojana 2023) का लाभ लेने के

यह भी पढ़े :  Post Office : रोजाना इस स्कीम में ₹333 रुपये करें निवेश, मिलेंगे 16 लाख रुपये, जानिए निवेश करने का तरीका

लिए 04 January, 2023 से लेकर 15 February, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

वहीं ऑनलाइन आवेदक का डायरेक्ट लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दिया गया है।

Bihar Bij Anudan Yojana 2023 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

● सबसे पहले आपको बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

वैसे ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक इस पोस्ट के लास्ट में दिया गया है।

● होम पेज पर आपको Bihar Rajya Beej Nigam Limited का विकल्प देखाई देगा, उस विकल्प पर आपको क्लिक करना है।

● जिसके बाद आप इसके होम पेज (Home Page) पर आ जायेंगे।

● अब होम पेज पर आपको बीज Apply का विकल्प देखाई देगा, उस विकल्प पर आपको क्लिक करना है।

● क्लिक करने के बाद आपके सामने Online Application Form खुलकर आएगा।

● फिर इस Online Application Form में पूछे गई सभी जानकारी को सही सही भर कर सबमिट कर देना है।

● क्लिक करते हीं आपका Online Apply सफलतापूर्वक (Successful) हो जायेगा।

● भविष्य में जरुरत के लिए भरे गयर Application Form का एक प्रिंट निकल कर अपने पास रख लें।

Note : किसानों के घर तक बीज पहुँचाने के लिए Home Delivery की भी व्यवस्था की गई है। Online Apply में

Home Delivery का विकल्प को चयन करने वाले किसानों के घर तक इस बीज को पहुँचाया जायेगा। किसान

को Home Delivery में बीज आपूर्ति होने पर 5/- रूपये प्रति KG की दर से अलग से भुगतान करना होगा।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.