Bihar Anugrah Anudan Yojana 2023 : बिहार सरकार (Bihar Government) की तरफ से एक नई
योजना निकल के आ रही है। बिहार के वैसे व्यक्ति जो खराब शराब पीने (Bad Drinking) से मृत्यु हुई हो या
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
मृत्यु हो जाती हो तो ऐसी स्थिति में बिहार सरकार यानि Bihar Government द्वारा अब बिहार अनुग्रह अनुदान
योजना (Bihar Anugrah Anudan Yojana 2023) के तहत ₹4 लाख का अनुदान सहायता राशि मिलेगी।
बताते चलें की बिहार मृतक विभाग द्वारा शराबबंदी को सशक्त बनाने के लिए यह Bihar Anugrah Anudan
Yojana 2023 लाई गई है। बिहार के वैसे तमाम व्यक्ति जिनके घरों में 01 April, 2016 से लेकर अभी तक में
देसी शराब या खराब शराब पीने से मृत्यु हुई हो तो, ऐसी स्थिति में उनके परिवारों को बिहार सरकार की Bihar
Anugrah Anudan Yojana 2023 के तहत राहत कोष से ₹4 लाख का अनुदान सहायता राशि मिलेगी।
Bihar Anugrah Anudan Yojana 2023 Kaya Hai?
बता दें बिहार सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से Bihar Anugrah Anudan Yojana 2023 लागू की गई है,
इस योजना के अंतर्गत 1 अप्रैल 2016 से लेकर अब तक जो भी व्यक्ति का देसी शराब व खराब शराब पीने से मृत्यु
हुई है, उन्हें बिहार सरकार द्वारा उनके परिवारों को Bihar Anugrah Anudan Yojana 2023 के तहत
₹400000 का मुआवजा अर्थात अनुदान सहायता राशि दी जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको पोस्टमार्टम की
आवश्यकता होगी ,लेकिन वैसे व्यक्ति जो 01 April, 2016 से लेकर 17 April, 2023 के बीच मृत्यु हुई हो उन्हें
पोस्टमार्टम की आवश्यकता नहीं होगी। उन्हें सिर्फ अपने जिला पदाधिकारी से वेरिफिकेशन (Verification)
करवाना होगा इसकी मृत्यु शराब पीने से ही हुई है। बिहार के वैसे व्यक्ति जिसका दिनांक 17 April 2023 के बाद
खराब/देशी शराब पीने से मृत्यु हो गया उन्हें हर हाल में पोस्टमार्टम की आवश्यकता होगी। Bihar Anugrah
Anudan Yojana 2023 का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होनी चाहिए
दस्तावेज (Required Documents) से जुड़ी सभी जानकारी नीचे विस्तार पूर्वक दी गई है।
Bihar Anugrah Anudan Yojana 2023 Ke Liye Required Documents
बताते चलें Bihar Anugrah Anudan Yojana 2023 के तहत शराब पीने वाले व्यक्ति की मृत्यु होते हैं तो उनके
परिवारों को आर्थिक सहायता के तौर पर ₹400000 की मुआवजा देगी। मुआवजा प्राप्त करने के लिए आपको
आवेदन (Offline Apply) करना होगा। आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से-
● आवेदक का Aadhaar Card.
● आवेदक का Bank Passbook.
● आवेदक का Cast Certificate.
● आवेदक का Residential Certificate.
● आवेदक का Income Certificate.
● आवेदक का Mobile No.
● ईमेल आईडी (यदि आपके पास उपलब्ध हो)
● मृतक का और आवेदक का Passport Size Photo.
● मृतक का Death Certificate.
● मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट.
● आवेदन फॉर्म (Application Form).
Bihar Anugrah Anudan Yojana 2023 Ke Liye Apply Process?
● सबसे पहले ऊपर बताए गई सभी दस्तावेज (All Required Documents) अपने पास उपलब्ध करें।
● सभी दस्तावेज उपलब्ध होने के बाद Application Form प्राप्त करें और उन्हें पूर्व बारीकी से ध्यान पूर्वक भरें।
● उसके बाद सभी दस्तावेज और Application Form को एक साथ स्टैपलर करें।
● सभी दस्तावेज का फोटोकॉपी करा कर अपने पास रिसिविंग (Receiving) के तौर पर जरूर रखें।
● अब सभी दस्तावेज (All Required Documents) व आवेदन फॉर्म (Offline Application Form) को ले
जाकर अपनी नजदीकी ब्लॉक या डीएम कार्यालय (DM Office) से आवेदन जमा करवाएं।
● आवेदन करवाने के उपरांत आपके सभी दस्तावेज का वेरिफिकेशन (Documents Verification) होगा।
● अंत में पूर्ण रूप से अगर वह वह व्यक्ति की शराब से ही उनकी मृत्यु हुई है तो मृत्यु परिवार को Bihar Anugrah
Anudan Yojana 2023 के तहत ₹4 लाख की अनुदान सहायता राशि मिलेगी।
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now