Bharat Gas Connection 2023 Apply : हम सभी घर में खाना पकाने के लिए Liquefied Petroleum
Gas- LPG गैस का उपयोग करते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों को New LPG Connection लेने की जरूरत
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
जरूर पड़ जाती है. आज हम आपको भारत गैस का कनेक्शन (Bharat Gas Connection) लेने की
आवेदन प्रक्रिया बताने जा रहे हैं. आप एलपीजी का नया कनेक्शन के लिए घर बैठे Online Apply कर सकते हैं।
आपको बता दें भारत गैस (Bharat Gas) एलपीजी गैस कनेक्शन (Bharat Gas Connection) की आपूर्ति
करने वाला एक बड़ा ऑर्गनाइजेशन है. आपकी सुविधा के अनुसार आप अपने घर बैठे भी इसका LPG गैस कनेक्शन
प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए बस आपको Online Apply करना होगा, अगर आप नया गैस कनेक्शन
(Bharat Gas Connection) लेने की सोच रहे हैं तो नीचे दी जा रही जानकारी को स्टेप बाय स्टेप जरूर पढ़ें।
Bharat Gas Connection 2023 : क्या है?
आपको बता दें की भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (Bharat Petroleum Corporation Limited) ने
अब घर बैठे ही लोगों को Online Apply अपने लिए LPG गैस कनेक्शन बुक करने की अनुमति दे दी है।
बताते चलें की एक बार जब आपको गैस कनेक्शन (Bharat Gas Connection 2023) मिल जाता है तो
हर महीने आप गैस की टंकी की बुकिंग अपने Mobile अथवा Application के माध्यम से कर सकते हैं।
आपको हर गैस टंकी की Booking के साथ भारत सरकार की तरफ से Subsidy भी मिलती है।
Bharat Gas Connection 2023 : आवेदन फीस
जब आप भारत गैस कनेक्शन के लिए Online Apply करते हैं तो आपको ₹1600 की आवेदन फीस देनी होती
है. जिसमें आपको Cylinder, Pressure Regulator, Booklet Safety House आदि चीजें मिलती हैं।
ग्राहकों को सिर्फ अपने लिए एक गैस चूल्हा खरीदना होता है. आपको बता दें की भारत सरकार (Government Of
India) हर महीने की 1 तारीख को गैस सिलेंडर के दाम (LPG Gas Cylinder Price) तय करती है. 14.2
किलोग्राम के LPG गैस सिलेंडर पर आपको भारत सरकार की तरफ से सब्सिडी (Subsidy) भी मिलती है।
जब भी आप LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग करते हैं तो आपको हमेशा पहले ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से
नए रेट पता कर लेनी चाहिए. यह सभी रेट अलग-अलग शहर राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. अगर
आप Commercial Connection लेना चाहते हैं तो उसमें आपको 19 किलो की गैस की सिलेंडर मिलती है।
Bharat Gas Connection 2023 : जरूरी कागजात
● भारत का कोई भी नागरिक भारत गैस कनेक्शन (Bharat Gas Connection) ले सकता है।
● लेटेस्ट स्किन की गई फोटोग्राफ (Latest Skinned Photograph).
● पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card)
● एड्रेस प्रूफ के लिए आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड अथवा बिजली का बिल
(Aadhaar Card, Driving License, Voter ID Card or Electricity Bill) दे सकते हैं।
● आईडेंटिटी प्रूफ के लिए आप PAN Card, Voter ID Card, आधार कार्ड अथवा ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं।
Bharat Gas Connection 2023 : आवेदन प्रक्रिया
● सबसे पहले आवेदन करने के लिए आपको भारत गैस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। Click Here
● यहां पर आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा.
● यहां पर आपको Get a New Connection पर क्लिक करना है.
● उसके बाद आपको Find Your Nearest Bharat gas Distributors के सेक्शन पर क्लिक करना है और
अपना State और District सिलेक्ट करने के बाद में Show List बटन पर क्लिक करना है.
● उसके बाद आपकी लोकेशन (Location) के आसपास और शहर के अंदर जितने भी भारत गैस के
डिस्ट्रीब्यूटर (Distributor of Bharat Gas) हैं उनकी लिस्ट नाम स्थान और संपर्क के साथ दिखाई देगी।
● आप किस निकटतम एलपीजी गैस डिस्ट्रीब्यूटर (LPG Gas Distributor) से कनेक्शन लेना चाहते हैं उसको
सेलेक्ट करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें।
● उसके बाद आपको Know Your Customer (KYC) Form खुलेगा उसे भरना है।
● इस KYC Form में आपसे पर्सनल, एलपीजी गैस कनेक्शन से संबंधित (Personal Related To LPG
Gas Connection) और आप के संपर्क से संबंधित जानकारियां पूछी जाएंगी, आपको सही-सही दर्ज करनी है।
● अंत में आपको एक कैप्चा कोड (Captcha Code) भरने के लिए कहा जाएगा,
उसके बाद आपको Generate OTP- One Time Password पर क्लिक करना है।
● आपके Mobile No. और Email के ऊपर OTP जाएगा जिसे आपको वेरीफाई करना है।
● उसके बाद अंत में आपको सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करना है।
● इस प्रकार से आप आसानी से नए Bharat Gas कनेक्शन के लिए Online Registration कर पाएंगे।
● जब आपका नया गैस कनेक्शन मंजूर (New Gas Connection Approved) हो जाए उसके बाद आप
ऑनलाइन इस गैस कनेक्शन (Bharat Gas Connection 2023) के लिए फीस पेमेंट कर सकते हैं।