SBI Recruitment 2023 : स्टेट बैंक में निकली बंपर बहाली, बिना एग्जाम सीधे इंटरव्यू और फिर जॉइनिंग, आवेदन शुरू…

By SK Jain

Published on:

Follow Us

SBI SCO Recruitment 2023 : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) में कई पदों पर भर्ती निकली है। इसके जरिए Specialist Cadre Officer- SCO और Company Secretary के पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। अगर आप

इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो SBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 05 June, 2023 तय की गई है। (Online Apply करने का लिंक नीचे दिया गया है)

SBI SCO Bharti 2023 Ka Details

Bank NameState Bank Of India- SBI
CategoryCentral Government Jobs
Job TypeRegular Basis
QualificationB.E, B.Tech/ M.E, M.Tech
Salary₹48,170/- to ₹94,890/-
Online Apply Last Date05 June, 2023
Official Websitesbi.co.in

SBI SCO Bharti 2023 Ka Vacancy Details

वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) की ओर से इस भर्ती अभियान के जरिए 47 विशेषज्ञ कैडर अधिकारी (Specialist Cadre Officer- SCO) पद पर भर्ती होगी।

Post NameNo. Of Vacancy
Various Post47

SBI SCO Bharti 2023 Ke Liye Eligibility Criteria

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) की इस पोस्ट के लिए Online Apply करना चाहते हैं तो आपके पास बीई, बीटेक, एमसीए, एमई/एमटेक (BE, B.Tech, MCA, ME/M.Tech) में 60% नंबरों के साथ डिग्री होनी चाहिए.

SBI SCO Bharti 2023 Ke Liye Age Limit

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) की इस SBI SCO Bharti 2023 पोस्ट के लिए अगर Online Apply करना चाहते हैं तो उम्मीदवारों की उम्र 32 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

SBI SCO Bharti 2023 Ka Selection Process

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) की इस SBI SCO Bharti 2023 पोस्ट के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन Interview के आधार पर किया जाएगा. Interview में पास होने वाले उम्मीदवार की नियुक्ति की जाएगी।

SBI SCO Bharti 2023 Ki Salary

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) की इस SBI SCO Bharti 2023 पोस्ट के लिए सेलेक्ट होते हैं तो आपको 63,840 रुपये से लेकर 78,230 रुपये हर महीने सैलरी मिलेगी।

SBI SCO Bharti 2023 Ke Liye Application Fees

भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) की इस SBI SCO Bharti 2023 पोस्ट के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क (Online Application Fees) लगेगा।

SBI SCO Bharti 2023 Ka Apply Process

ऑनलाइन के माध्यम से इन SBI SCO Bharti 2023 पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।) ऑफिसियल वेबसाइट पर

जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा। Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा। जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application

Form) होगा। अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा। जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा। दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन

पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें। अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

Online ApplyClick Here
Download NotificationClick Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।