SBI ATM Franchise : अधिकांश लोग अपनी दैनिक नौकरी यानि Daily Job के अलावा कुछ अतिरिक्त पैसे
कमाने की कोशिश(Try To Earn Some Extra Money) करते हैं।
आपको बता दें की अलग-अलग तरीके और साधन हैं। जिनसे Extra Money कमाया जा सकता है।
आसानी से घर बैठे कमा सकते है 80 हजार:
बताते चलें की आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया(Business Idea) बताने जा रहे हैं।
जिससे आप आसानी से घर बैठे 80 हजार रुपए महीना कमा(Earn Money) सकते हैं।
SBI की SBI ATM Franchise:
दरअसल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(State Bank Of India- SBI) से शानदार मौका दे रहा है।
आप SBI ATM Franchise लेकर पैसा कमा सकते हैं। बता दें स्टेट बैंक खुद अपना ATM नहीं लगाता है।
यह कंपनियों को Contract के आधार पर अलग-अलग जगहों पर SBI ATM लगाने के लिए देता है।
SBI ATM Franchise लेने के लिए ये हैं शर्तें:
● सबसे पहले आपके पास 50 से 80 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए।
● इसके बाद यह जगह भूतल पर होनी चाहिए, ताकि सभी को दिखाई दें।
● इसमें 24*7 घंटे बिजली आपूर्ति के साथ 1 किलोवाट Electricity Connection होना चाहिए।
● ATM की क्षमता प्रतिदिन लगभग 300 लेनदेन की होनी चाहिए।
● स्थानीय प्रशासन को ATM मशीन लगाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना होगा।
SBI ATM Franchise के लिए जरूरी दस्तावेज:
● पता प्रमाण (Ration Card, Electricity Bill)
● आईडी प्रूफ (Aadhar, PAN or Voter Card)
● बैंक अकाउंट और पासबुक
● ईमेल आईडी(Email ID)
● फोन नंबर(Phone No.)
● GST नंबर
● वित्तीय दस्तावेज(Financial Document)
● अन्य कागजात(Other Documents)
ऐसे करें SBI ATM Franchise के लिए आवेदन:
आपको बता दें की विभिन्न कंपनियां हैं जो SBI ATM Franchise सेवाएं प्रदान करती है।
सर्विस देने वाली टॉप कंपनियां Tata Indicash, Muthoot ATM and India 1 ATM हैं।
आप कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ATM Franchise के लिए Apply कर सकते हैं।
ATM Franchise के लिए Online Apply करने के लिए वेबसाइट की लिस्ट
● www.indicash.co.in
● https://india1payments.in/rent-your-space/
कितनी हो सकती है कमाई:
बता दें की प्रत्येक Cash Transaction पर 8 रुपए और Non Cash Transaction पर 2 रुपए मिलते हैं।
वहीं निवेश यानि Investment पर रिटर्न सालना आधार पर 33-50% के बीच होता है।
उदाहरण के लिए आपके ATM के माध्यम से हर दिन 250 लेनदेन(Transaction) किए जाते हैं।
जिसमें 65% नकद लेनदेन और 35% गैर नकद लेनदेन हैं, तो Monthly Income लगभग 45 हजार होगी।
वहीं रोजाना 500 से अधिक ट्रांजेक्शन पर 80 से 90 हजार का Commission मिलेगा।