Friday, March 29, 2024
HomeIndiaPPF, Sukanya Samridhi, NSC पर लग सकता है बड़ा झटका! 1 जुलाई...

PPF, Sukanya Samridhi, NSC पर लग सकता है बड़ा झटका! 1 जुलाई से कम मिलेगा ब्याज?

NEW DELHI : छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) जैसे Sukanya Samriddhi Schemes, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स (NSC) और PPF पर Intrest Rates घट सकती हैं।

ब्याज दरों में कटौती पर केंद्र सरकार ले सकती है फैसला:

कुछ Media Reports में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार (Central Government) छोटी बचत योजनाओं की Intrest Rates में कटौती पर Decision ले सकती है।

ऐसा हुआ तो 1 July, 2021 से छोटी बचत योजनाओं (Small Savings Schemes) पर कम ब्याज (Low Intrest) मिलेगा।

छोटी बचत योजनाओं के ब्याज में कटौती की तैयारी:

एक्सपर्ट्स (Experts) का मानना है कि ग्रोथ (Growth) की लय को वापस पाने के लिए वित्तीय (Financial) और मौद्रिक दोनों तरह के Support की जरूरत है।

Small Savings Schemes के ब्याज (Interest) में कटौती से Central Government की उधारी की लागत कम हो जाएगी, जिससे Economy को सहारा मिलेगा।

बताते चलें की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और बैंक्स (Banks) दोनों ही Intrest Rates में कटौती के पक्ष में हैं।

चुनाव खत्म, दरों में कटौती शुरू:

इस वक्त ज्यादातर Small Savings Schemes पर 6.9% के ऊपर Intrest मिल रहा है।

अगस्त 2019 से लेकर अबतक RBI ने Repo Ret में 1.75% की कटौती की है।

जबकि तब से Small Savings Schemes की Intrest दरें 0.8-1% तक की कटौती की गई है।

केंद्र सरकार खोज रही कटौती की गुंजाइश:

अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार Small Savings Schemes में कटौती की गुंजाइश खोज रही है।

The Economic Times में छपी रिपोर्ट में CARE Ratings के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस ने बताया

है कि Small Savings Schemes की Intrest Rates में कटौती हो सकती है, क्योंकि विधानसभा चुनाव अब खत्म हो चुके हैं।

30 जून को होगी ब्याज दरों पर समीक्षा:

आपको बता दें कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले 31 मार्च को Small Savings Schemes की Intrest Rates में कटौती कर दी गई थी।

लेकिन उसके अगले ही दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस Decision को एक भूल बताते हुए वापस (Retrun) ले लिया था।

अब ये समझना कोई Rocket Science नहीं है कि Central Government ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए ही ये Decision Return ले लिया था।

लेकिन अब Central Government की ऐसी कोई मजबूरी नहीं है। केंद्र सरकार हर तिमाही Small Savings Schemes की Intrest Rate तय करती है।

आपको बता दें की 30 June, 2021 अगली समीक्षा की तारीख है। अगर Intrest Rates में कटौती हुई तो छोटे निवेशकों को काफी नुकसान होगा।

छोटी बचत योजनाओं की मौजूदा ब्याज दरें:

स्कीम ब्याज दर
सुकन्या समृद्धि स्कीम (SSS) :7.6%
सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम :7.4%
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) :7.1%
किसान विकास पत्र (KVP) :6.9%
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) :6.8%
मासिक इनकम अकाउंट :6.6%

Small Savings Schemes पर ब्याज दरों(Intrest Rates) की हर तिमाही में समीक्षा होती है।

आपको बता दें की इस चालू वित्त वर्ष(Current Financial Year) की पहली तिमाही की समीक्षा June 2021 में होगी।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.