Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaMera Ration App : अब आपके मोबाइल में होगा आपका राशन कार्ड,...

Mera Ration App : अब आपके मोबाइल में होगा आपका राशन कार्ड, कोटेदार नहीं कर पाएगा मनमानी, आपको दूसरे शहर में होगी आसानी

NEW DELHI : मेरा राशन ऐप(Mera Ration App) उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा Launch किया गया।

यह Mera Ration App केंद्र सरकार के One Nation One Ration Card (ONORC) सिस्टम का एक हिस्सा है।

मोदी सरकार ने लांच किया ‘मेरा राशन ऐप’:

आपको बता दें की मोदी सरकार ने ‘Mera Ration App’ लांच किया है।

इस ‘Mera Ration App’ के जरिए आप न केवल दूसरे शहर में आसानी से Ration प्राप्त कर सकते हैं बल्कि Ration Card पर कितना वितरण हुआ है।

इसके अलावा घर के आसपास कितने राशन डीलर मौजूद हैं, यह भी जान सकते हैं।

वन नेशन वन राशन कार्ड सरकार के सिस्टम का एक हिस्सा:

उपभोक्ता मंत्रालय (Ministry of Consumer) द्वारा लॉन्च किया गया यह ऐप सरकार के One Nation One Ration Card (ONORC) सिस्टम का एक हिस्सा है।

बता दें One Nation One Ration Card सिस्टम उन लोगों के लिए बेहद मददगार है, जो कामकाज के सिलसिले में अक्सर अपना राज्य बदलते (State Changing) रहते हैं।

वन नेशन वन राशन कार्ड पूरी तरह डिजिटल:

One Nation One Ration Card पूरी तरह Digital है और इसे Book की तरह ढोने की जरूरत नहीं है।

Digital होने के चलते इसे Mobile में लेकर चल सकते हैं। जहां कहीं भी रहें, इस Digital Card को दिखाकर अपना Ration उठा सकते हैं।

‘मेरा राशन ऐप’ की ये खूबियां:

  1. ‘Mera Ration’ मोबाइल ऐप दो भाषाओं- Hindi और English में है। इसका Use बेहद आसान है।
  2. ‘Mera Ration’ मोबाइल ऐप के सहारे आप जान सकते हैं कि आपको कितना गेहूं(Wheat) और चावल (Rice) दिया जा रहा है।
  3. उसकी कीमत(Price) क्या है और कितना मिला है और कितना मिलना बाकी है।
  4. Ration Card पर कितना वितरण हुआ है और घर के आसपास कितने Ration Dealer मौजूद हैं, ये सब Details पा सकते हैं
  5. खुद Ration Card के डीलर को भी बदल सकते हैं. यह Details भी मिलती है कि कौन सा Dealer आपके घर से कितना दूर है।
  6. डीलर का License No. और Name, Address सबकुछ पाया जा सकता है
  7. Ration Cars से Aadhaar Card लिंक है या नहीं, इसे भी देख सकते हैं।
  8. पूरे Country में कहीं भी जाएंगे वहां पर आपके आसपास के डीलरों की Details हासिल हो सकेगी।
  9. यह पूरा सिस्टम Google Maps से जुड़ा हुआ है।

यहां से करें ‘मेरा राशन’ एप डाउनलोड:

  1. सबसे पहले Google Play Store या App Store से ‘Mera Ration’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। (लिंक नीचे दिया गया है।)
  2. ‘Mera Ration’ मोबाइल ऐप में Registration कराने का विकल्प(Option) है।
  3. इसके लिए आपको अपने Ration Card का No. डालना होगा।
  4. Ration Card का No. डालते ही आपके Ration Card से जुड़ी सारी Details यहां दिख जाएगी।
  5. एक Ration Card से जितने Member जुड़े होंगे उनकी Details यहां मिल जाएगी, साथ ही Aadhaar No. भी दिख जाएगा।
  6. ‘मेरा राशन’ मोबाइल ऐप में एलिजबिलिटी ऑप्शन को टैप करते ही आपसे Ration Card No. के बारे में पूछा जाता है।
  7. Ration Card No. डालने के बाद आपको पता चल जाएगा कि योजना के अंतर्गत आपका Ration Card आता है या नहीं।

Mera Ration App Download : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.