Thursday, March 28, 2024
HomeNewsGood News: अब केन्द्र सरकार किसानों को देगी 15 लाख रुपये, आप...

Good News: अब केन्द्र सरकार किसानों को देगी 15 लाख रुपये, आप भी कर सकते हैं Online आवेदन, जानें कैसे?

PM Kisan FPO Yojana: केंद्र सरकार (Central Government) किसानों पर मेहरबान है.

किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) लगातार कोशिश कर रही है.

नया कृषि बिल लाने के बाद कृषि को बड़े Business का रूप देने के लिए केंद्र सरकार किसानों को एक Big Gift देने जा रही है.

किसानों को नया कृषि Business शुरू करने के लिए सरकार 15 लाख रुपये मुहैया कराएगी.

कैसे मिलेंगे 15 लाख:

केंद्र सरकार ने PM Kisan FPO Scheme की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत Farmers Producer Organization को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे.

देशभर के किसानों को नया कृषि Business शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता दी जाएगी.

इस PM Kisan FPO Scheme का लाभ लेने के लिए 11 किसानों को मिलकर एक Organization या Company बनानी होगी.

इससे किसानों को कृषि से संबंधित उपकरण या Fertilizers, Seeds या Medicine खरीदने में भी काफी आसानी होगी.

स्कीम का उद्देश्य:

बताते चलें की केंद्र सरकार लगातार इस कोशिश में लगी है कि किसानों को Direct Profit मिले।

इस PM Kisan FPO Scheme की शुरुआत किसानों को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए ही किया गया है.

इससे किसानों को किसी दलाल के पास या महाजन के पास नहीं जाना होगा.

इस PM Kisan FPO Scheme के तहत किसानों को तीन सालों में किस्तों में Payment किया जाएगा.

इसके लिए साल 2024 तक 6885 करोड़ रुपये सरकार की तरफ से खर्च किए जाएंगे.

ऐसे करें अप्लाई:

आपको बता दें की PM Kisan FPO Scheme का लाभ पाने के लिए किसानों को अभी थोड़ा Wait करना होगा.

दरअसल सरकार ने अभी तक Registration की प्रक्रिया शुरू नहीं की है.

जैसे ही Registration की प्रक्रिया शुरू होती है, तो आप भी Online Apply कर सकते हैं.

केंद्र सरकार के मुताबिक जल्द ही इसके लिए Notification जारी किया जाएगा.

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.