New Ration Card के लिए Online आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन लोकवाणी केंद्र या जन सेवा केंद्रों पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उसी माध्यम से पहले से बना Ration Card में संशोधन भी करवा सकते हैं।
खाद्द एवं रसद विभाग के अपर खाद्द आयुक्त अनिल कुमार दुबे द्वारा यह जानकारी दिया गया हैं।
संशोधन अथवा New Ration Card का Application के लिए सभी सूचनाएं प्रपत्र पर भरकर परिवार के मुखिया के – Passport साइज फ़ोटो, Bank पासबुक के पहले पन्ने की फोटोकॉपी,
Aadhaar Card की फोटोकॉपी, Residential Certificate ( निवास प्रमाणपत्र – यदि Aadhaar Card में आवेदक का वर्तमान Address अंकित न हो )
परिवार के Income का विवरण, Ration Card में जुड़ने वाले परिवार के सभी सदस्यों का Aadhaar Number, घरेलू गैस/बिजली कनेक्शन स्थिति के लिए आवेदन के साथ प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा, आवेदक को इसके लिए केंद्र संचालक को 20 रुपया देना पड़ेगा।
Ration Card Application Form – Download
सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक आवेदन करने के 30 दिनों के भीतर Ration Card बन जायेगा, आपके Ration Card आवेदन की मंजूरी मिलने पर आपको आपके द्वारा दर्ज Mobile Number पर SMS मिल जायेगा।
वहिं जब आपका Ration Card जारी किया जाएगा तब आपको आपके द्वारा दर्ज Mobile Number पर SMS के माध्यम से सूचना भेज दी जाएगी।