Sarkari Yojana: Bihar University में उन संबद्ध कॉलेजों के छात्राओं को ही Mukhyamntri Kanya Utthan Yojana की राशि मिलेगी,
जिनका एडमिशन राज्य सरकार द्वारा तय सीटों पर हुआ है।
Mukhyamntri Kanya Utthan Yojana की राशि को लेकर संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों ने शुक्रवार को BRABU के कुलपति डॉ. हनुमान प्रसाद पांडेय से मुलाकात की.
बातचीत के दौरान तय किया गया की राज्य सरकार की ओर से तय सीटों पर एडमिशन लेने वाले संबद्ध कॉलेजों को Mukhyamntri Kanya Utthan Yojana की राशि दी जायेगी.
34 हजार छात्राओं का भेजा गया आवेदन:
BRABU ने 34 हजार छात्राओं के Mukhyamntri Kanya Utthan Yojana की राशि के लिए आवेदन राज्य सरकार को भेज दिया है.
BRABU के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह बताया की कन्या उत्थान योजना की राशि के लिए 35 हजार छात्राओं ने ही “Online Apply” किया था.
बता दें कि अपने चुनावी घोषणा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह घोषणा किये थे कि Snatak Pass Ladkiyo को Mukhyamntri Kanya Utthan Yojana के अंतर्गत 50,000 रुपये दिए जाएंगे.