CM Kanya Utthan Yojana : बिहार में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (CM Kanya Utthan Yojana) और CM बालिका प्रोत्साहन (स्नातक) योजना के तहत दो लाख सात हजार 132 छात्राओं को अब प्रोत्साहन राशि नए साल यानि 2022 में ही मिल पाएगी।
छात्राओं को दिए जाएंगे इतने रुपये:
बता दें की 25 April, 2018 से 31 March, 2021 तक Graduation पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में
25-25 हजार रुपये और चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में Graduation पास छात्राओं को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Telegram Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Whatsapp Group | Join Now |
शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों को दिया अल्टीमेटम:
शिक्षा विभाग(Education Department) ने सभी विश्वविद्यालयों को 31 December, 2021 तक लंबित आवेदनों को Verification करने का अल्टीमेटम दिया है।
प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं होना, सबसे बड़ी बाधा:
बताते चलें की इस योजना के क्रियान्वयन में सबसे बड़ी बाधा है कि विश्वविद्यालयों ने अंगीभूत कॉलेजों, संबद्धता
प्राप्त कॉलेजों एवं अल्पसंख्यक कॉलेजों से उत्तीर्ण छात्राओं के प्रमाण पत्रों का सत्यापन लटका रखा है।
लिहाजा, Education Dept. ने कुलसचिवों को हिदायत दी है कि जो तय अवधि में आवेदनों का Verification सुनिश्चित नहीं कराएंगे, उन पर अनुशासिनक कार्रवाई होगी।
विश्वविद्यालय स्तर पर लंबित आवेदन:
★ मगध यूनिवर्सिटी, बोधगया : 68554
★ बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर : 44566
★ बीएन मंडल यूनिवर्सिटी, मधेपुरा : 25222
★ वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, आरा : 24210
★ ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा : 17423
★ तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी : 13299
★ जय प्रकाश यूनिवर्सिटी, छपरा : 10824
★ पटना यूनिवर्सिटी, पटना : 729
★ आर्यभट ज्ञान यूनिवर्सिटी, पटना : 224
★ कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी : 97
★ मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी यूनिवर्सिटी, पटना : 1162
★ नालंदा खुला यूनिवर्सिटी, नालंदा : 127
★ महात्मा गांधी केंद्रीय यूनिवर्सिटी, मोतिहारी : 127
★ दक्षिण बिहार केंद्रीय यूनिवर्सिटी, गया : 14
★ राजेंद्र कृषि यूनिवर्सिटी, समस्तीपुर : 50
★ बिहार पशु विज्ञान यूनिवर्सिटी : 5
★ इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी : 537
छात्राओं को लंबे समय से इस राशि का इंतजार:
आपको बताते चलें की स्नातक पास(Graduation Pass) छात्राओं के आवेदन लंबित हैं।
अब देखना है कि शिक्षा विभाग(Education Department) के इस आदेश का क्या असर होता है।
इतने लंबे समय से सत्यापन का कार्य लटकाए यूनिवर्सिटी में 31 December, 2021 तक कैसे कार्य पूरा होता है। छात्राओं को लंबे समय से इस राशि का इंतजार है।