Thursday, March 28, 2024
HomeNewsFree Ration Update : बड़ी खबर! गरीबों को सरकार ने दिया बड़ा...

Free Ration Update : बड़ी खबर! गरीबों को सरकार ने दिया बड़ा झटका, सरकार ने जारी की ये आदेश, जाने डिटेल्स

Free Ration Update : अगर आप भी Ration Card लाभार्थी हैं तो आपके लिए काम की खबर है।

सरकार ने Free Ration को लेकर Big Decision किया है, जिससे आपको बड़ा झटका लग सकता है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

सरकार इस बार भी गेहूं(Wheat) की जगह चावल (Rice) आवंटित कर सकती है।

इस बार भी गेहूं की जगह मिल सकती है चावल:

दरअसल, PM Garib Kalyan Anna Yojana- PMGKAY के तहत 19-30 June, 2022 तक Free

Ration वितरण के तहत लाभार्थियों को गेंहू की जगह 5 KG चावल वितरित किया गया.

बताया जा रहा है कि सरकार इस बार भी गेहूं(Wheat) की जगह चावल(Rice) बांट सकती है।

यानी आप इस बार भी फ्री राशन(Free Ration) के तहत गेहूं(Wheat) से वंचित रह जाएंगे।

बता दें की पहले भी इस संबंध में खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त ने आदेश जारी(Order Issued) किया था.

गेहूं की जगह मिलेगा चावल:

आपको बता दें की अब तक Free Ration Yojana के तहत लाभार्थियों को 3 KG गेहूं और 2 KG चावल दिया

जाता था. लेकिन पिछले सेशन में सर्कार ने गेहूं(Wheat) की जगह चावल(Rice) आवंटित किया था.

दरअसल, खाद्य व रसद विभाग के आयुक्त की तरफ से जारी आदेश(Order Issued) के अनुसार,

इस बार गेहूं(Wheat) की जगह लाभर्थियों को सिर्फ 5 किलो चावल(Rice) दिया गया.

U.P. के साथ ही सरकार ने कई राज्यों में गेहूं के कोटे को कम करने का फैसला(Decision) किया गया,

और आगे भी सरकार(Government) गेहूं की जगह चावल का आवंटन कर सकती है।

गेहूं की कमी की वजह से सरकार ने लिया फैसला:

गौरतलब है कि गेहूं की कम खरीद(Less Purchase Of Wheat) होने की वजह से सरकार(Government) ने

राशन(Ration) के कोटे में गेहूं की मात्रा कम करने पर एक बार फिर विचार(Discuss) कर सकती है।

इससे पहले भी सरकार(Government) ने Free Ration से गेहूं की जगह चावल आवंटित किया था.

ये संशोधन केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लिए किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी सरकार(Government) ने गेहूं की जगह पर लगभग 55 लाख मीट्रिक टन

चावल(About 55 Lakh Metric Tonnes Of Rice In Place Of Wheat) का अतिरिक्त आवंटन किया था।

कैसे मिलेगा राशन?

बताते चलें की अगर आपको भी सरकार यानि Government की इस PM Garib Kalyan Anna

Yojana- PMGKAY का लाभ मिलता है तो आप पोर्टबिलिटी चालान के माध्यम से चावल(Rice) ले सकेंगे.

गौरतलब है कि 30 June, 2022 तक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न ना ले पाने वाले पात्र

व्यक्तियों को मोबाइल OTP Verification के माध्यम से चावल का वितरण किया गया.

वितरण के समय पारदर्शिता के लिए सभी दुकानों पर DM द्वारा नामित Nodal Officer मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.