Thursday, March 28, 2024
HomeNews10 साल से बड़े बच्चों का खोलें खाता, पढ़ाई के लिए हर...

10 साल से बड़े बच्चों का खोलें खाता, पढ़ाई के लिए हर महीने मिलेंगे करीब 2500 रुपये, जाने सबकुछ

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

NEW DELHI : Post Office की Post Office MIS Scheme उन लोगों के लिए बेहतर होती है जो कम जोखिम के साथ मुनाफा चाहते हैं।

आपको बता दें की Post Office MIS Scheme एक ऐसी Saving Scheme है जिसमें आप एक बार पैसा लगाकर हर महीने Intrest का लाभ ले सकेंगे।

इस Post Office MIS Account में कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं. यह Post Office MIS Account 10 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर भी खुलवाया जा सकता है.

अगर आप अपने बच्चों के नाम से खाता MIS (Monthly Income Scheme) खुलवाते हैं तो हर महीने आपको जो Intrest मिलेगा उसे आप Tution Fees भर सकते हैं।

कहां खुलेगा खाता:

Post Office के इस Post Office MIS Account को आप किसी भी डाकघर में जाकर खुलवा सकते है।

इसके Post Office MIS Scheme तहत कम से कम 1000 रुपये ज्यादा से ज्यादा 4.5 लाख रुपए जमा किया जा सकता है।

इस समय इस Post Office MIS Scheme के तहत इंट्रेस्ट रेट 6.6% है.

अगर बच्चे की उम्र 10 साल से अधिक है तो आप उसके नाम से ये MIS Account खुलवा सकते हैं

और अगर कम है तो उसके बदले Parrent यह MIS Account खुलवा सकते हैं.

इस Post Office MIS Scheme की मैच्योरिटी 5 सालों की होती है. उसके बाद इसे Close किया जा सकता है।

जानें कैलकुलेशन:

अगर आपके बच्चे की उम्र 10 साल है और आप उसके नाम पर 2 लाख रुपए जमा करते हैं तो हर महीने आपका इंट्रेस्ट 6.6% की वर्तमान दर से 1100 रुपये बनेगा.

5 साल में ये Intrest कुल 66 हजार रुपये बनेंगे और लास्ट में आपके 2 लाख रुपये Return भी हो जाएंगे।

इस तरह से छोटे से बच्चे के लिए आपको 1100 रुपये मिलेंगे जिसे आप उसकी पढ़ाई-लिखाई में इस्तेमाल कर सकते हैं. पैरेंट के लिए ये राशि एक अच्छी मदद बन सकती है.

हर महीने मिलेंगे 1925 रुपये:

इस Post Office MIS Account की खासियत है कि इसे Single या तीन एडल्ट मिलकर Joint Account भी खुलवा सकता है.

अगर इस Post Office MIS Account में आप 3.50 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको वर्तमान दर से हर महीने 1925 रुपये मिलेंगे. वहीं स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए यह बड़ी रकम है।

इस Intrest के पैसे से आप स्कूल फीस, ट्यूशन फीस, पेन-कॉपी के खर्च आसानी से निकाल सकते हैं।

इस Post Office MIS Scheme की अधिकतम Limit यानी 4.5 लाख जमा करने पर हर महीने 2475 रुपये का लाभ ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.