Bihar Sarkar ने Ration किरासन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है. अब कोई भी गरीब व्यक्ति कभी भी किसी भी समय Ration Card बनवा सकता है.
साल भर राशनकार्ड (Ration card) बनाया जा रहा है. इस पूरे सिस्टम को ओपन कर दिया गया हैं.
खाद्य सुरक्षा पात्रता (Food Safety Eligibility) रखने वाले व्यक्तियों को पूरे साल Ration Card बनता रहेगा.
पूर्व में लगाई सभी बंदिशों को हटा दिया गया है. Ration Card ठीक वैसे बनेगा जैसे Voter ID Card बनता है.
पूरे साल बनेगा Ration Card
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण (Food and Consumer Protection) सचिव विनय कुमार ने यह बताया कि Bihar देश में ऐसा पहला राज्य हैं जो गरीबों के Ration Card बनाने में उदारता दिखा रहा है.
देश का बिहार प्रथम राज्य है जो साल भर Ration किरासन Card बना रहा है. पिछले साल हमने रिकार्ड तोड़ New Ration Card बनाए थे.
Lockdown के समय में Bihar सरकार ने 23.5 लाख नए लाभार्थियों को Ration Card दिया है. जबकि जून के बाद December 2020 तक एक लाख और New Ration Card धारी बनाए गए है.
Bihar में कुल 1 करोड़ 76 लाख Ration Card धारी है जिन्हे हर महीने अनाज दिया जा रहा हैं.
बिना ‘Aadhar’ राशन नहीं
IAS अधिकारी विनय कुमार ने बताया कि हमलोग हर Ration Card को Aadhar Card से जोड़ा जा रहा हैं.
Aadhar सिडिंग का काम तेजी से चल रहा है. हर दिन एक हजार से 1200 Aadhar सिडिंग पूरे Bihar में हो रहा है.
Bihar Sarkar का लक्ष्य है कि March 2021 तक सौ फीसदी Aadhar सिडिंग हो सके.
जिन Ration Card धारी का Aadhar सिडिंग नहीं हो सकेगा तो वैसे Ration Card धारी को अनाज देने से वंचित कर दिया जाएगा.
February महीने तक हमने 90 फीसदी Aadhar सीडिंग का टारगेट रखा है. फिलहाल 77 फीसदी Ration Card धारियों का Aadhar सिडिंग हो सका है.
हर महीने 4.25 लाख मैट्रिक टन अनाज की आवश्यकता
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण (Food and Consumer Protection) सचिव विनय कुमार ने आगे कहा कि Bihar में हर महीने 4.25 लाख मैट्रिक टन चावल और गेंहू की आवश्यकता पड़ती है.
हर गरीब को अनाज दिया जा रहा हैं. यह पूरा सिस्टम Online हो चुका है. Bihar Sarkar ने पिछले महीन चार लाख 19 हजार मैट्रिक टन अनाज का वितरण किया है.