Friday, March 29, 2024
HomeIndiaBank Alert: 31 मई से पहले आपके बैंक अकाउंट से कटेंगे 12...

Bank Alert: 31 मई से पहले आपके बैंक अकाउंट से कटेंगे 12 रुपये, होगा 2 लाख का फायदा

NEW DELHI: 31 मई 2021 से पहले सभी Banks अपने चुनिंदा Saving Account Holders के अकाउंट से 12 रुपये काट लेंगे।

लेकिन इस 12 रुपये के बदले Customers को 2 लाख रुपये का फायदा होगा. आइए जानते हैं कैसे…

किस लिए डेबिट होंगे पैसे?

दरअसल, ये पैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के Premium के तौर पर काटा जाएगा, जिसके बारे में आपको SMS के जरिए Alert भी मिलेगा।

ध्यान देने वाली बात है कि 12 ये Premium सिर्फ उन्हीं लोगों को देना होगा, जिसने इस PMSBY के लिए नामांकन किया था।

इसके अलावा किसी भी Customers के A/C से ये पैसा (Money) नहीं काटा जाएगा.

क्या है PMSBY स्कीम?

आपको बताते चलें कि PMSBY एक ऐसी योजना है जो Accidental Death और विकलांग होने पर Insurance प्रदान करता है।

यह एक साल का Cover है और हर साल व्यक्ति द्वारा इसका Renual किया जाता है।

जिन्होंने पहले से ही इस PMSBY के लिए नामांकन किया उनके खाते से Auto Debit सुविधा के जरिए 12 रुपए (GST सहित) का Premium कट जाता है।

आपका Bank A/C आमतौर पर प्रत्येक वर्ष 25 मई से 31 मई 2021 के बीच Debit होगा।

18-70 वर्ष के लोग ऐसे करें अप्लाई:

अगर आप भी इस PMSBY के लिए नामांकन कराना चाहते हैं तो अपने Bank में Application Form भरकर जमा कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Net Banking पर Login इन करके भी PMSBY के लिए Online Apply कर सकते हैं।

इस PMSBY के लिए आपकी उम्र 18-70 वर्ष के बीच होना जरूरी है।

इस PMSBY के तहत Insurance लेने वाले की Accident में मौत(Death) होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपए का दुर्घटना Insurance मिलता है

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.