Friday, March 29, 2024
HomeBiharबिहार सरकार इंटर-ग्रेजुएशन में अविवाहित लड़कियों को देती है स्कॉलरशिप की इतनी...

बिहार सरकार इंटर-ग्रेजुएशन में अविवाहित लड़कियों को देती है स्कॉलरशिप की इतनी बड़ी राशि, यहां से करें आवेदन, जाने सबकुछ

PATNA: बिहार सरकार लड़कियों में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अविवाहित लड़कियों को “Scholarship” देती है।

इंटर पास करने पर 25 हजार तथा स्नातक पास करने पर 50 हजार रुपये:

इंटर पास (12Th Pass) करने पर “बिहार सरकार” की ओर से ₹ 25,000 तो स्नातक पास (Graduation Pass) करने पर ₹ 50,000 मिलते हैं।

बता दें कि इससे पहले इंटर पास (12Th Pass) और स्नातक पास (Graduation Pass) की “SCHOLARSHIP” की राशि क्रमशः ₹ 10,000 और ₹ 25,000 थी।

लेकिन अब इसे दोगुना कर दिया गया है। बढ़ी हुई “SCHOLARSHIP” की रकम वित्तीय वर्ष (Financial Year) 202122 से लागू की जाएगी।

बिहार सरकार की यह कवायद बाल विवाह को रोकने के लिए है।

अविवाहित छात्राओं को ही इसका लाभ मिलता है। वहीं सरकारी स्कूल में छात्राओं को “FEE” नहीं लगता।

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन:

1. इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्राओं को “REGISTRATION” कराना होगा।

2. इसके लिए “E-KALYAN” की वेबसाइट पर जाएं। Click Here

3. इसके बाद “ONLINE REGISTRATION” कराएं।

4. स्टूडेंट एंड यूजर लॉग इन से फॉर्म डाउनलोड करें।


RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.