Bihar University में स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में छात्रों के जेब ढीली हो जा रही हैं, वहीं साइबर कैफे वालें छात्रों से डेढ़ गुनी राशि ऑनलाइन आवेदन करने के लिए वसूल कर रहे हैं।
छात्रों का कहना हैं, कि साइबर कैफे वाले ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया करनें में 800 से 900 रूपये ले रहे हैं। मोल-तोल करनें पर छात्रों को लौटा दिया जा रहा हैं। इसलिए हमलोगों को मजबूरी में 800 से 900 रूपये देना पड़ रहा हैं।
वहीं, स्नातक में नामांकन के लिए 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन होना हैं।
लॉकडाउन होने के कारण कई जगह के साइबर कैफे बंद हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के साइबर कैफे वाले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों से मनमानी राशि वसूल रहे हैं।
बिहार विवि के UMIS के नोडल ऑफिसर डॉ. ललन झा ने बताया कि विवि स्नातक में नामांकन के लिए 600 रूपये ले रही हैं। छात्र इससे अधिक राशि का भुगतान(Payment) न करें।
अगर साइबर कैफे वाले छात्रों को बरगला रहे हैं, तो फॉर्म भरने के लिए 50 रूपये ले सकते हैं, परन्तु 900 रूपये लिया जाना गलत हैं