Royal Enfield New Bikes : रॉयल एनफील्ड 2024 में लॉन्च करेगी 4 नई बाइक, देखें यहां

By Nika Chauhan

Published on:

Follow Us

Royal Enfield New Bikes: हम सभी ये जानते है कि, रॉयल एनफील्ड ने इस वर्ष भारतीय बाजार में न्यू जेनरेशन बुलेट 350 के साथ सुपर मीटियॉर 650 और न्यू हिमालयन 450 जैसी धांसू मोटरसाइकल दी है. ऐसे में अगर आप 2024 मे रॉयल एनफील्ड के तरफ से न्यू बाइक लॉन्च का इंतजार कर रहे है तो आप सभी के लिए खुसखबड़ी है. क्योंकि पिछले साल की ही तरह इस साल भी रॉयल एनफील्ड कंपनी 2024 में 4 नई मोटरसाइकल लाने की तैयारी में जुटी है.

हम आप सभी को बता दें कि, आने वाले साल में यानी 2024 में देसी कंपनी रॉयल एनफील्ड कई नई बाइक को लांच कर सकती है. और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में Royal Enfield New Bikes Launch के बारे में बताएंगे. जिसके लिए आप सभी को लेख में अंत तक बने रहना होगा.

Royal Enfield New Bikes.jpg

साथ ही हम आप सभी को जानकारी दें कि, रॉयल एनफील्ड भारत की ही एक कंपनी है. वहीं ये भारतीये कंपनी रॉयल एनफील्ड का साल 2023 काफी महत्वपूर्ण रहा है. क्योंकि कंपनी ने इस साल 3 नई मोटरसाइकिल को लांच किया था. और अब की बार 2024 मे नए बाइक को लॉन्च करने तैयारी में है.

यह भी पढ़े: इस बार नंबर-1 है ये कार, देखें टॉप-10 कारों की लिस्ट…!!

यहां तक की रॉयल एनफील्ड कंपनी के न्यू हिमालयन 450 मोटरसाइकिल ने Indian Motorcycle of the Year 2024 Award भी हासिल किया है. और अब आने वाले 2024 के लिए रॉयल एनफील्ड के द्वारा काफी तैयारी की जा रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक 2024 में चार नई बाइक्स को रॉयल एनफील्ड लॉन्च कर सकती है. जिनमें 350 सीसी से लेकर 650 सीसी तक की बाइक समलित होगी.

नए साल में Royal Enfield New Bikes Launch खूबसूरत शॉटगन 650 बाइक भी समलित हो सकती है. साथ ही आप सभी को जानकारी दें कि, रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को इसी माह यानी दिसबंर में दिखाया गया था. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जनवरी 2024 में इसकी कीमत सामने आ सकती है. वही शॉटगन बाइक में 648 सीसी का इंजन देखने को मिलेगा. इसके साथ ही इसमें 6 गियर बॉक्स दिए गए हैं. साथ ही बाइक की कीमत 3 लाख से अधिक हो सकती है.

Royal Enfield New Bikes में स्क्रैंब्लर 650 शामिल है। जिसके बारे उम्मीद जताई जा रही है कि, बाइक 2024 के जून से जुलाई महीने में लॉन्च हो सकती है. वहीं इसकी कीमत भी 3 लाख से अधिक को सकती है. साथ ही बाइक की लुक्स और फीचर्स में कई नए फीचर्स भी मिल सकते है.

Royal Enfield की तीसरे बाइक की बात करें तो हंटर 450 है. जो कि वर्ष 2024 के सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है. बता दें कि, यह बाइक हिमालयन 450 के जैसी ही देखने को मिल सकती है. वहीं बाइक की कीमत ढाई लाख रुपए तक हो सकती है. साथ ही इस बाइक की टेस्टिंग काफी लंबे वक्त से कंपनी के द्वारा की जा रही है.

Royal Enfield New Bikes में चौथी और आखिरी बाइक क्लासिक बॉबर 350 है. वहीं जानकारी दें कि, रॉयल एनफील्ड की ये टॉप सेलिंग बाइक में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 आता है. और क्लासिक बॉबर 350 बाइक भी इसी पर बेस होगी. इसमें पीछे बैठने वालों के लिए सेट दिया जाएगा. जो की बाद में हटाया भी जा सकता है. वहीं इस बाइक टक्कर जावा 42 बॉबर और जावा पेराक से होगी.

यह भी पढ़े: Top MBA College in India

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को Royal Enfield New Bikes के बारे में बताई गई है. जिसमें Royal Enfield की ओर से साल 2024 में 4 बाइक लौंच होने वाली है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख ” Royal Enfield New Bikes” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Nika Chauhan

निका चौहान Near News में एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के न्यूज जैसे टेक, इंटरटेनमेंट, व वायरल खबर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये वायरल खबर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।