PATNA: केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने “Bihar Police Home Guard Constable Driver PET DV” चरण के “Result” जारी कर दिया हैं।
परीक्षार्थी CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना “Result” चेक कर सकते हैं।
रोल नंबर की लिस्ट जारी, अब देना होगा ड्राइविंग टेस्ट:
बता दें कि CSBC की ओर से पास परीक्षार्थियों के “Roll No.” की लिस्ट जारी कर दी गई है।
वहीं लिस्ट में शामिल परीक्षार्थियों को अब “Driving Test” देना होगा।
डीईटी परीक्षा मई में संभावित:
CSBC ने बताया है कि वाहन चालन दक्षता परीक्षा (DET) का आयोजन MAY 2021 में संभावित है।
वहीं वाहन चालन दक्षता परीक्षा (DET) परीक्षा की तिथि की सूचना अलग से ऑफिशियल वेबसाइट पर व समाचार पत्रों में दे दी जाएगी।
अक्टूबर 2019 में जारी हुआ था नोटिफिकेशन:
“Bihar Police Home Guard Constable Driver Exam” का नोटिफिकेशन 19 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया था।
बता दें कि “Written Exam” के रिजल्ट के आधार पर योग्य 411 अभ्यर्थियों की PET परीक्षा दिनांक 27 एवं 28 नवंबर 2020 को शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना-02 में आयोजित की गई थी।
वहीं PET परीक्षा में कुल 295 अभ्यर्थी “Present” हुए तथा 116 “Absent” रहे।
129 अभ्यर्थियों हुए सफल, अब बुलाया गया डीईटी के लिए:
शारीरिक दक्षता परीक्षा(PET) एवं अभिलेख सत्यापन(DV) में 129 अभ्यर्थी सफल हुए है।
अब इन 129 अभ्यर्थियों को वाहन चालन दक्षता परीक्षा (DET) के लिए बुलाया गया है।
Download Result: Click Here