BSEB 12Th Result 2021 : बिहार बोर्ड यानी BSEB के “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2021” के नतीजे आज दोपहर 3 बजे जारी किए जाएंगे।
बिहार बोर्ड पहले रिजल्ट जारी कर बना रहा कीर्तिमान:
पिछले साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड यानी BSEB ने सबसे पहले “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2021” के नतीजे जारी कर एक और कीर्तिमान बना रहा है।
5 मार्च से शुरू हुआ था कॉपियों की जांच:
आपको बता दें कि “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2021” की कॉपियों की जांच 5 मार्च 2021 से शुरू हुआ था और बोर्ड महज 22 दिनों में रिजल्ट जारी कर रहा है।
अध्यक्ष आउटस्टैंडिंग एजुकेशनल लीडर अवार्ड से सम्मानित:
बिहार बोर्ड यानी BSEB की इसी उपलब्धि के कारण BSEB के अध्यक्ष आनन्द किशोर को 2020 में COVID-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों तथा देश में लागू
लॉकडाउन के बीच सुधारात्मक प्रयासों को जारी रखने तथा “इंटरमीडिएट- मैट्रिक वार्षिक परीक्षा- 2020” का रिजल्ट
सबसे पहले घोषित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “Outstanding Educational Leader” अवार्ड से को सम्मानित किया गया है।
पिछले साल 43 दिन में रिजल्ट आया था रिजल्ट:
पिछले साल की बात करें तो पिछले साल परीक्षा होने के 43 दिन में “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2020” का रिजल्ट आया था।
दरअसल पिछले साल बिहार बोर्ड यानी BSEB ने रिजल्ट तैयार करने के लिए एक “New Software” बनाया था, जिसके चलते रिजल्ट इतनी जल्दी तैयार हो सका।
बिहार बोर्ड यानी BSEB के अनुसार इस “New Software” से रिजल्ट प्रॉसेस करने की गति पिछले “Software” की तुलना में 16 गुना अधिक है।
कॉपियों के अंक चढ़ाने के लिए कंप्यूटर का किया इस्तेमाल:
इसके अलावा हर बिहार बोर्ड यानी BSEB ने हर मूल्यांकन केंद्र में कॉपियों के अंक चढ़ाने के लिए “Computer” का इस्तेमाल किया जिससे बिना किसी त्रुटि के और जल्दी नतीजे जारी हो गए।
पिछले फरवरी में हुई थी परीक्षा:
पिछले साल फरवरी में परीक्षाएं आयोजित हुईं थी और बिहार बोर्ड यानी BSEB ने 24 मार्च को रिजल्ट जारी कर दिया था,
वहीं साल 2019 में बिहार बोर्ड यानी BSEB के “इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा- 2020” 6 फरवरी से शुरू हुई थीं और रिजल्ट 30 मार्च को जारी हुए थे।
बिहार बोर्ड यानी BSEB ने लगातार दूसरे साल मार्च में रिजल्ट जारी करके पूरे देश में कीर्तिमान बनाया है।
पिछले साल 80.44 प्रतिशत हुए थे पास:
आपको बता दें कि पिछले साल Commerce, Science, Arts स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44% पास हुए थे।
Science स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 %) के साथ, Commerce स्ट्रीम में कौसर फातिमा और
सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 %) प्राप्त कर टॉप किया था।
वहीं Arts में सक्ष्य कुमारी ने 474 अंक (94.80 %) प्राप्त कर टॉप किया था।
Bihar Board + Naukri + Scholarship + अन्य महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहने के लिए ग्रुप को JOIN कर हमें Follow करें