बड़ी खुशखबरी: Railway कराएगा वैष्‍णो देवी के दर्शन, रहने-खाने और आने-जाने के लगेंगे बस 2845 रुपये, जानिए कैसे करें टिकट बुकिंग

By SK Jain

Updated on:

Follow Us

IRCTC Mata Vaishno Devi Tour Package : वैष्णो देवी (Vaishno Devi) जाने वाले लोगों के लिए

बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी इस महीने वैष्णो देवी की यात्रा (Vaishno Devi Train) का प्लान बना रहे हैं तो

Indian Railways चला रहा है स्पेशल ट्रेन:

बताते चलें की Indian Railways आपको अच्छे दर्शन कराने के लिए स्पेशल ट्रेन चला रहा है. यह ट्रेन Delhi से

कटरा के लिए रवाना होगी. Indian Railways आपको Train में सीट के अलावा खाने की भी सुविधा (Dining

Facilities) देगा. इसके अलावा रहने की सुविधा भी भारतीय रेलवे यानि Indian Railways की ओर से ही

मिलेगी आपको अलग से कोई भी खर्चा (Any Extra Cost) नहीं करना होगा।

रहने खाने के लिए नहीं देना होगा पैसा:

Indian Railways की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन में वैष्णों देवी (Vaishno Devi)की

यात्रा के लिए आपको सिर्फ 2845 रुपये खर्च करने होंगे और आपका रहना-खाना (Living And Eating) सब

इसी में हो जाएगा. रहने के लिए आपसे कोई भी अलग से चार्ज (Extra Charge) नहीं लिया जाएगा।

आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स:

◆ Package Name : वैष्णों देवी दर्शन (VAISHNODEVI DARSHAN BY UTTAR S. KRANTI)

◆ Destination Covered : कटरा

● Traveling Mode : उत्तर संपर्क क्रांति

◆ Station Name And Time : एनडीएलएस (NDLS) 20:50 बजे

◆ Class : Non AC Sleeper

◆ Frequency : डेली

◆ मील : 2 ब्रेकफास्ट

किस Hotel में मिलेगा रहने के लिए?

बताते चलें की इस Vaishnodevi Darshan By Uttar S. Kranti पैकेज में आपको रहने के लिए IRCTC

Guest House Katra में रहने का मौका मिलेगा या फिर आपको इसी तरह का कोई दूसरा Hotel मिलेगा।

कितना लगेगा किराया?

आपको बता दें की इस Vaishnodevi Darshan By Uttar S. Kranti पैकेज के खर्च की बात की जाए तो

Single Occupancy में 5330 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च होगा. वहीं, अगर आप दो लोगों के साथ जा रहे हैं तो

आपको 3240 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च (Expenses) करना होगा. इसके अलावा Triple Occupancy में

आपको 2845 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च (Expenses) करना होगा. अगर बच्चों के किराए की बात की जाए तो 5

से 11 साल तक के चाइल्ड विद बैड का टिकट (Child With Bed Ticket) 1835 रुपये प्रति चाइल्ड लगेगा।

किस तरह से होगी Planning?

इस Vaishnodevi Darshan By Uttar S. Kranti पैकज में पहले दिन आपको Delhi से Katra के लिए

प्रस्थान (Departure) करना होगा. इसके बाद में दूसरे दिन सुबह को आप Katra पहुंच जाएंगे यहां पर मॉर्निग

ब्रेकफास्ट (Morning Breakfast) के बाद में तैयार होकर आप दर्शन के लिए निकल सकते हैं. आपको तीसरे

दिन 19:55 बजे Katra से ट्रेन (Train) मिल जाएगी और चौथे दिन आप Delhi पहुंच जाएंगे।

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।