बीआरएबीयू के छात्रों को मिलेगा मार्क्सशीट के साथ प्रोविजनल सर्टिफिकेट, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

By SK Jain

Published on:

Follow Us

मुजफ्फरपुर: Bihar University इस बार स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा में पास करने वाले तमाम छात्रों को “Marksheet” एवं “Provisional Certificate” उपलब्ध कराएगी।

इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं।

आपको बता दें की छात्रों को “Provisional Certificate” प्राप्त करने के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने पड़ते है।

इसके बावजूद भी छात्रों को समय रहते “Provisional Certificate” नहीं मिल पाता है।

छात्रों की परेशानियों को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन इस बार से स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा में पास करने वाले छात्रों को “Marksheet” के साथ-साथ “Provisional Certificate” भी उपलब्ध कराएगी

आपको बता दें की इस बार स्नातक पार्ट- थ्री की परीक्षा में शामिल होने के लिए 65 हजार छात्रों ने “Online Examination Form” भरा है।

इसमें जितने छात्र पास होंगे सभी का “Marksheet” के साथ-साथ “Provisional Certificate” तैयार होगा।

विश्वविद्यालय में कुलसचिव प्रो. आरके ठाकुर ने बताया कि छात्रों को सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए मोतिहारी व बेतिया आदि जिलों से विवि आना पड़ता है।

उन्होंने बताया की छात्रों की परेशानी न हो इसके लिए इस बार स्नातक पार्ट- थ्री परीक्षा के फॉर्म भरने के दौरान “Provisional Certificate” की राशि ली गई है।

UMIS के तहत इन छात्रों को “Marksheet” के साथ-साथ “Provisional Certificate” तैयार होगा।

पिछली बार ट्रायल के दौर में विवि ने कई जगह “Provisional Certificate” उपलब्ध कराये थे। इस साल से यह सभी छात्रों को साथ-साथ मिलेगा।

डिग्री देने पर भी चल रहा विचार:

वहीं, छात्रों को “Certificate और Degree” मुहैया कराने के लिए पिछले दिनों में हुई परीक्षा बैठक में कई तरह के सुझाव भी आये हैं, लेकिन इसपर अंतिम रूप से सहमति नहीं बनी हैं।

परीक्षा बोर्ड के कुछ सदस्यों का कहना हैं कि कई कॉलेजों में “Certificate और Degree” के लिए छात्रों से मोटी रकम वसूल करते हैं। ऐसे में Post Office के माध्यम से छात्रों के पते पर भेज दिया जाए।

इस दौरान कुछ सदस्यों से यह भी कहना हैं कि अगर छात्रों को “Degree” उसके द्वारा दिये गये पते पर न मिलती है तो दिक्कत हो सकती है।ऐ से में इसपर आगे विचार के बाद फैसला लिया जाएगा।

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।