पीएचडी कोर्स वर्क इस Date से होगी शुरू, यहां देखें

By SK Jain

Updated on:

Follow Us

Bihar University के विभिन्न पीजी विभागों में पीएचडी कोर्स वर्क का संचालन 10 सितंबर से शुरू होगी। हालांकि, कोर्स वर्क का संचालन Online शुरू होगी या क्लासरूम में इस पर तय होना बाकी हैं।

विवि के DSW डॉ. अभय कुमार सिंह ने बताया की विधार्थियों एवं शोधार्थियों की ओर से लगातार कोर्स वर्क शुरू करने का मांग किया जा रहा था।

सत्र में देरी न इसको लेकर विचार विमर्श के 10 सितंबर से पीएचडी कोर्स वर्क शुरू करने का फैसला लिया गया हैं।

उन्होंने ने बताया की 6 सितंबर के बाद स्थिति सामान्य रही और विवि एवं कॉलेजों को खोलने की अनुमति मिली तो क्लासरूम में कोर्स वर्क का संचालन होगा।

अगर स्थिति सामान्य नहीं रही तो कोर्स वर्क का संचालन ऑनलाइन ही शुरू की जायेगी। इसकी व्यवस्था की जा रही हैं।

25 अगस्त तक नामांकन लेने वाले विधार्थियों की सूची विवि में उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया हैं।

बता दें कि पीएचडी कोर्स वर्क मार्च में शुरू होना चाहिए था। लेकिन COVID-19 के कारण इसे बढ़ाया दिया गया।

अब दूसरे विश्वविद्यालय में कोर्स वर्क ऑनलाइन संचालन को देखकर यहां भी विधार्थी ऑनलाइन शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।