PG कोर्स में नामांकन के लिए “Third Merit List” इस डेट को, यहां पढ़ें पूरी खबर

By SK Jain

Updated on:

Follow Us

Bihar University के P.G. कोर्स में नामांकन के लिए “Third Merit List” को मंगलवार को यानी आज जारी होगी।

UMIS के को-ऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि P.G. कोर्स में “Second Merit List” के आधार पर सोमवार तक छात्रों का नामांकन लिया गया है।

उन्होंने बताया की P.G. कोर्स में नामांकन के लिए “Third Merit List” 1500 नयी व पुरानी सीटें को मिलाकर कुल 1800 सीटों पर मंगलवार को जारी की जायेगी।

बताया की P.G. कोर्स में सीट बढ़ाने के लिए भेजे गये प्रस्ताव पर “उच्च शिक्षा विभाग” ने मंजूर दे दी हैं।

आपको बता दें की P.G. कोर्स में “Third Merit List” के आधार पर 16 अक्टूबर तक नामांकन होगी। अगर इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं , तो OnSpot नामांकन होगी।

P.G. Third Merit List Download:- Available Soon

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।