Bihar University के P.G. कोर्स में नामांकन के लिए “Third Merit List” को मंगलवार को यानी आज जारी होगी।
UMIS के को-ऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि P.G. कोर्स में “Second Merit List” के आधार पर सोमवार तक छात्रों का नामांकन लिया गया है।
उन्होंने बताया की P.G. कोर्स में नामांकन के लिए “Third Merit List” 1500 नयी व पुरानी सीटें को मिलाकर कुल 1800 सीटों पर मंगलवार को जारी की जायेगी।
बताया की P.G. कोर्स में सीट बढ़ाने के लिए भेजे गये प्रस्ताव पर “उच्च शिक्षा विभाग” ने मंजूर दे दी हैं।
आपको बता दें की P.G. कोर्स में “Third Merit List” के आधार पर 16 अक्टूबर तक नामांकन होगी। अगर इसके बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं , तो OnSpot नामांकन होगी।
P.G. Third Merit List Download:- | Available Soon |