P.G. में एडमिशन से चूके तो दोबारा नहीं मिलेगा मौका, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

By SK Jain

Updated on:

Follow Us

BRABU P.G. में एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई हैं। Merit List देखने और अपने प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए छात्र P.G. विभागों से लेकर कॉलेजों तक पहुंच रहे हैं।

एडमिशन के समय स्नातक की Marksheet आदि की भी जांच की जा रही हैं। हालांकि, P.G. एडमिशन की राशि Online Payment करनी है।

पहला दिन होने के कारण एडमिशन लेने वालें छात्रों की संख्या कुछ कम थी।

इस बीच BRABU की ओर से घोषणा की गई कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर एडमिशन नहीं लेने वाले छात्रों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा।

P.G. में एडमिशन के लिए हैं 5300 सीटें

BRABU के P.G. में एडमिशन के लिए 5,300 सीट हैं। आपकों बता दे की 4,700 छात्रों के एडमिशन के लिए ‘First Merit List’ तीन दिन पहले जारी की गई है।

UMIS के कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि ‘First Merit List’ में शामिल छात्रों को 15 सितम्बर तक हर हाल में एडमिशन ले लेना है।

अगर इस समय तक एडमिशन न लेते हैं तो, उन्हें फिर दोबारा मौका नहीं मिलेगा।

उन्होंने बताया कि अगर कोई छात्र अस्वस्थ है या अन्य किसी तरह की इमरजेंसी(Emergency) में हैं तो उसे संबंधित पीजी विभाग(P.G. Department) या कॉलेजों में आवेदन भेजवाकर या संपर्क कर अपनी सीट बुक करानी होगी।

अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो माना जाएगा कि वे एडमिशन लेना नहीं चाहते हैं।

SK Jain

एसके जैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर, बिहार से बीकॉम इन एकाउंट ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की। पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल काम करने का अनुभव प्राप्त है। प्रतिष्ठित अखबार में काम करने के अलावा सरकारी नौकरी बिहार पॉर्टल में 1 साल सेवा दी। अब करीब 6 साल से उभरती वेबसाइट nearnews.in में सेवा दे रहे हैं। हमारा मकसद लोगों तक तथ्यों के साथ सही खबरें पहुंचाना है।