BRABU P.G. में एडमिशन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई हैं। Merit List देखने और अपने प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए छात्र P.G. विभागों से लेकर कॉलेजों तक पहुंच रहे हैं।
एडमिशन के समय स्नातक की Marksheet आदि की भी जांच की जा रही हैं। हालांकि, P.G. एडमिशन की राशि Online Payment करनी है।
पहला दिन होने के कारण एडमिशन लेने वालें छात्रों की संख्या कुछ कम थी।
इस बीच BRABU की ओर से घोषणा की गई कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर एडमिशन नहीं लेने वाले छात्रों को दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
P.G. में एडमिशन के लिए हैं 5300 सीटें
BRABU के P.G. में एडमिशन के लिए 5,300 सीट हैं। आपकों बता दे की 4,700 छात्रों के एडमिशन के लिए ‘First Merit List’ तीन दिन पहले जारी की गई है।
UMIS के कोऑर्डिनेटर डॉ. ललन कुमार झा ने बताया कि ‘First Merit List’ में शामिल छात्रों को 15 सितम्बर तक हर हाल में एडमिशन ले लेना है।
अगर इस समय तक एडमिशन न लेते हैं तो, उन्हें फिर दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
उन्होंने बताया कि अगर कोई छात्र अस्वस्थ है या अन्य किसी तरह की इमरजेंसी(Emergency) में हैं तो उसे संबंधित पीजी विभाग(P.G. Department) या कॉलेजों में आवेदन भेजवाकर या संपर्क कर अपनी सीट बुक करानी होगी।
अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो माना जाएगा कि वे एडमिशन लेना नहीं चाहते हैं।