Bihar University सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों की लंबित परीक्षाएं सितंबर में शुरू होगी।
राजभवन द्वारा नियुक्त की गयी सात सदस्ययी कुलपतियों की कमेटी ने परीक्षा लेने की अंतिम रिपोर्ट राजभवन को सौंप दी हैं।
कमेटी ने यह तय किया हैं की विश्वविद्यालय के वीसी अपने यहां के लंबित परीक्षाओं की रूपरेखा खुद तय करेंगे।
6 सितंबर के बाद हो सकती है परीक्षा बोर्ड की बैठक
कमेटी के सदस्य एवं बिहार विवि के कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय ने बताया की राज्य सरकार ने 6 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा की हैं। इसके बाद परीक्षा बोर्ड की बैठक कर परीक्षा की रुपरेखा एवं परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी जायेगी।
स्नातक के तीनों पार्ट एवं पीजी की परीक्षाएं है लंबित
बिहार विवि में स्नातक के तीनों पार्ट सहीत पीजी की परीक्षाएं लंबित हैं, करीब साढ़े तीन लाख स्टूडेंट्स परीक्षा का इंतजार कर रहें हैं।
वहीं, स्टूडेंट्स Social Media पर विवि का पेज बनाकर परीक्षाएं कब होगी इसके बारें में पूछ रहें हैं।
हाल ही में विवि ने लॉकडाउन में स्नातक पार्ट वन का रिजल्ट जारी किया हैं। जिससे 80 हजार छात्रों ने राहत की सांस ली हैं।
OMR Sheet पर करायी जा सकती है परीक्षाएं
कमेटी में पूर्णिया विवि सह मिथिला विवि व संस्कृत विवि के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने बताया की अगर परीक्षा OMR Sheet पर होती हैं, तो समय की बचत होगी और रिजल्ट जारी करनें में ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।
उन्होंने बताया की OMR Sheet पर 50 नंबर की परीक्षा हुई तो 1 घंटा और वहीं 100 नंबर की परीक्षा हुई तो दो घंटे का समय स्टूडेंट्स दिया जायेगा।
छोटी परीक्षाएं करा सकते हैं Online
सात सदस्यों की कुलपतियों की कमेटी ने सुझाव दिया हैं की विवि अगर सक्षम हो तो छोटी परीक्षाएं संसाधन देखकर ऑनलाइन करा सकते हैं।
ऑनलाइन परीक्षा लेने का निर्णय विवि के कुलपति करेंगे। वहीं, परीक्षा में U.G.C. द्वारा दिये दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे।
Social Distancing का किया जायेगा पालन
विवि की परीक्षाओं में Social Distancing का पूरा पालन किया जायेगा। परीक्षाएं दो शिफ्टों में करायी जा सकती हैं। हर शिफ्ट में परीक्षा केंद्र को सैनिटाइजर करायी जायेगी। छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को मुंह में मास्क पहनना अनिवार्य होगा।