Friday, March 29, 2024
HomeIndiaआपके Aadhaar Card का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? घर बैठे...

आपके Aadhaar Card का तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल? घर बैठे जानें

NEW DELHI : Aadhaar Card भारत सरकार(Government of India) द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है।

वहीं इसमें Name, Address, Phone No. और Fingerprints जैसी कई महत्वपूर्ण Details होती हैं।

आधार कार्ड बन गया एक महत्वपूर्ण दस्तावेज:

आज के समय में Aadhaar Card एक महत्वपूर्ण Document बन गया है और लगभग सभी Government और गैर-सरकारी संस्थानों में इसका प्रयोग किया जा रहा है।

Aadhaar Card का उपयोग विभिन्न कार्यों, जैसे Bank A/C खुलवाना, Home खरीदने, Sim Card खरीदने,

Digital Locker बनाने, Passport जारी करने, Ration Cars, दस्तावेज बनवाने से लेकर सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाता है।

UIDAI के जरिये बनाये जाने वाले Aadhaar Card में एक यूजर की Demographic और Biomatric जानकारियां दर्ज होती हैं।

यही वजह है कि Aadhar Card बनने से लेकर इसके Update को लेकर लोग हमेशा परेशान दिखते हैं।

बता दें की Aadhaar Card में 12 अंकों का एक Unique No. दिया गया होता है।

आधार का गलत इस्तेमाल:

Aadhaar Card का गलत Use न हो, इसे लेकर बीच-बीच में कई तरह के बदलाव(Change) भी होते रहे हैं।

कई बार Aadhaar Card के गलत Use को लेकर Media में भी News भी आती रही हैं।

इससे लोगों के मन में हमेशा कई तरह की शंकाएं रहती हैं कि कहीं उनके Aadhaar Card का भी गलत Use तो नहीं किया जा रहा है।

यहां हम आपको एक तरीका बता रहे हैं, जिसके जरिये आप अपने Aadhaar Card के Use की पूरी Details हासिल कर सकेंगे।

कैसे पता लगाएं आधार के गलत इस्तेमाल का?

Aadhaar Card के गलत Use को लेकर अगर आपके भी मन में कोई डर या शंका है,

तो आपको बता दें कि Aadhaar Card को Manage करने वाली UIDAI यह सुविधा देती है,

जिसमें आप घर बैठे यह पता लगा सकेंगे कि आपके Aadhaar Card का Uss कब और कहां हुआ है. आइये जानते हैं पूरी प्रक्रिया-

  1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं (लिंक नीचे दिया गया है।)
  2. यहां आपको Aadhaar Services के नीचे “Aadhaar Authentication History” के ऑप्शन पर Click करें।
  3. अपने 12 अंकों का Aadhaar No. बॉक्स में Fill करें, जो कि ‘Aadhaar ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री के नीचे मिलेगा।
  4. अब 4-अंकों का Security Code दर्ज करें।
  5. अब इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद एक OTP आपके रजिस्टर्ड Mobile No. पर आएगा।
  7. इसका बाद आपके Screen पर नया पेज ओपन होगा, उसमें ऑथेंटिकेशन टाइप, सेलेक्ट डेट रेंज, नंबर ऑफ रिकॉर्ड का चयन करें।
  8. OTP समेत मांगी गई सभी Details दर्ज करें।
  9. अब आप Submit विकल्प का चयन करें।
  10. Verify OTP पर क्लिक करते ही आपके सामने All List आ जाएगी।

जानें क्या जानकारियां होंगी लिस्ट में:

इसमें आप पिछले 6 महीनों में उपयोग Aadhaar Card की पूरी Details प्राप्त कर सकेंगे।

आप अधिकतम 50 Records की Details ही प्राप्त कर सकेंगे।

अगर आपको लगता है कि आपके Aadhaar Card का गलत Use हुआ है, तो आपको इसकी शिकायत आप

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। (लिंक नीचें दिया गया है।)

UIDAI Official Website : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.