PAN CARD: अब केवल 10 मिनट में बनेगा आपका पैन कार्ड, पैन कार्ड के बनवाने के नियमो को भारत सरकार द्वारा और भी सरल कर दिया गया हैं. एक क्लिक पर अब आपको पैन नम्बर मिल जाएंगे।
पैन नम्बर बनवाने के लिए अब सिर्फ आधार की जरूरत होगी जिससे 10 मिनट में आपका पैन बनकर आपके पास होगा। वित्त मंत्री ने लॉन्च की Instant PAN सेवा.
पैन बनवाना अब बेहद ही आसान हो गया, पहले के भांति इसके लिए अब न तो लंबे एप्पलीकेशन फॉर्म भरने की जरूरत है व इसके लिए ऑफिसों में भाग-दौड़ करने की भी आवश्यकता नही है।
सिर्फ 10 मिनट में अब आपका पैन बन जायेगा ओर इसके लिए एक रुपया भी आपको देना नही परेगा।
E-PAN तत्काल सेवा के तहत इनकम टैक्स ( Income Tax ) विभाग के द्वारा इस सिस्टम को शुरू किया गया हैं। इससे जुड़ी सारी प्रोसेस Income Tax डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर भी दे दिया गया हैं।
आधार होना आवश्यक instant pan card through aadhaar
ई-पैन (e-PAN ) जिसका मतलब हैं इंस्टेंट पैन ( INSTANT – PAN ) इसकव बनवाने के लिए आपको आधार नम्बर देना आवश्यक हैं एवं आवेदन करने के दौरान मांगे गए जानकारी को भरना होगा सारी प्रोसेस पूरा होते ही आवेदक को पीडीएफ फॉर्मेट में पैन (PAN) जारी कर दिया जाएगा।
Voter ID Card के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, घर बैठे बनेगा वोटर आईडी कार्ड
ऐसे बनाये e-PAN – Instant PAN Card application using Aadhaar card
- आयकर विभाग के Official Website पर सबसे पहले जाए ( लिंक नीचे भी दे दिया गया हैं )
- Website पर उपलब्ध Instant PAN through Aadhar वाले सेक्शन पर क्लिक कीजिए
- क्लिक करने के उपरांत एक नया पेज खुलेगा जहा पर आपको “Get New PAN” पर क्लिक करना हैं
- क्लिक करने के उपरांत पुनः एक नया पेज खुलेगा, जहा पर आपको अपने आधार का डिटेल्स फिलअप करना है
- Captcha Code को भरे एवं OTP जनरेट करें व मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP को एंटर करें
- अपने आधार डिटेल्स को वैलिडेट कीजिये
- आगे की प्रोसेस में अपना ईमेल आईडी डाले इसी पर आपको e-PAN का पीडीएफ फॉर्मेट भेजा जाएगा.
इस पूरे प्रोसेस को कंप्लीट करने में आपको ज्यादा-से-ज्यादा 10 मिनट लगेंगे, प्रोसेस पूरा होते ही आपको e-PAN PDF फाइल में मिल जाएगा जिसे डाउनलोड करने के लिए आपको अपना आधार नम्बर डालना होगा यह फ़ाइल फॉर्मेट आपको आपके दिए मेल पर भी भेजा जाएगा.
Online PAN Card Apply : Click Here
किन लोगों को मिलेगा यह सुविधा
अगर आपने आजतक कभी भी पैन कार्ड नही बनवाया है तो यह सुविधा आपके लिए ही है,
सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपका आधार नम्बर आपके मोबाइल नम्बर से लिंक रहना जरूरी है तभी आप इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे,
- कड़कनाथ मुर्गा आपके लिए बन सकता हैं कमाई का एक अच्छा सोर्स, पढ़ें पूरा बिजनेस प्लान
- Post Office में जमा करें 2850 रुपए और 20 साल बाद मिलेंगे करीब 14 लाख रुपए, जानिए इस योजना के बारे में सबकुछ
- चेतावनी! मोटरसाइकिल, स्कूटर पर अगर बच्चों को बैठाया तो देना होगा भारी चलान, जरुर पढ़ें यह नियम
नाबालिग को अभी तत्काल e-पैन कार्ड की सुविधा का लाभ से अलग रखा गया हैं,
इसके अलावा अगर आपके आधार में DD-MM-YY के प्रारूप में आपके जन्म की पूरी तारीख लिखी हुई हैं तभी आपको इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा।