Friday, March 29, 2024
HomeNewsखुशखबरी! Reliance Jio दे रहा घर बैठे ₹20,000 तक कमाने का मौका,...

खुशखबरी! Reliance Jio दे रहा घर बैठे ₹20,000 तक कमाने का मौका, बस आपको करना होगा ये काम…

Reliance Jio Income Offer : महंगाई के जमाने(In Times Of Inflation) में हर कोई Naukri के साथ कुछ

एक्स्ट्रा आय कमाई करने की कोशिश(Trying To Earn Extra Income) करता है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

बता दें की Salary के साथ Pocket खर्च के लिए कुछ पैसा मिल जाए तो क्या ही बात है।

Jio आपके लिए ये गजब ऑफर:

Reliance Jio आपके लिए ऐसा Offer लाया है, जिससे आप हर महीने ₹20,000 कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको अपनी JOB छोड़ने की जरूरत नहीं है. खाली समय में आप Extra Income कर सकते हैं।

बताते चलें की Reliance Jio का JioPOS Lite ऐप यूजर्स को पैसा कमाने का मौका देती है।

इसको Jio Partner Programme के तहत पेश किया गया है. आइए जानते हैं कैसे पैसा कमा सकते हैं…

आपको करना होगा ये काम:

बता दें की JioPOS Lite ऐप पर यूजर्स इसके जरिए Prepaid Recharge पर कमीशन ले सकते हैं।

यह Google Play Store पर उपलब्ध है. JioPOS Lite ऐप को आपको बस डाउनलोड करना है।

इस ऐप से यूजर्स Jio Partner बनने और Jio ग्राहकों के लिए Prepaid Recharge करके पैसा कमा सकते हैं.

आज आइए हम जानते हैं इस JioPOS Lite ऐप के बारे में डिटेल में…

JioPOS Lite ऐप:

बताते चलें की JioPOS Lite ऐप Recharge करने का एक प्लेटफॉर्म है. यह MyJio App जैसा ही है।

JioPOS Lite ऐप रिचार्ज करने पर Commission देती है. इसका Registration प्रोसेस काफी आसान है।

आपको इसके लिए कोई Physical Documents की जरूरत नहीं होती है. आपके पास Jio No. होना चाहिए.

रिचार्ज करने से होगी कमाई:

अगर आप JioPOS Lite ऐप से Recharge करते हैं तो हर रिचार्ज पर 4.16% Commission मिलता है।

यानी अगर आप 1000 रुपये का Recharge करते हैं तो आपको 41.6 रुपये Commission के तौर पर मिलेंगे.

ऐप को कैसा करें इंस्टॉल और कैसे करें कमाई:

● सबसे पहले आपको JioPOS Lite ऐप डाउनलोड करने की जरूरत है।

● Google Play Store पर JioPOS Lite ऐप सर्च करें और Install करें। Click Here

● Installation के बाद आपकी Screen पर कुछ एक्सेस के लिए मैसेज ब्लिंक होगा, उसको OK कर दें।

● फिर Jio Partner बनने के लिए अपना Jio No. और Email ID से लॉगिन करें।

● लॉगिन होने के बाद आपको JioPOS Lite ऐप के वॉलेट में 500, 1000 या 2000 रुपये एड करने होंगे.

● इसके बाद आप Recharge करेंगे तो उसका 4.16% वापिस आ जाएगा.

● इस JioPOS Lite ऐप में Bank Details नहीं मांगी जाती है,

जो पैसा वापिस(Money Return) आएगा वो JioPOS Lite ऐप के वॉलेट में एड हो जाएगा।

● JioPOS Lite ऐप का इस्तेमाल आप बाकी Recharge के लिए भी कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.