GoZero E-Bike offer : प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स बनाने वाली पॉपुलर ब्रिटिश कंपनी GoZero Mobility ने भारत में अपने तरह का पहला ‘स्विच’ प्रोग्राम शुरू किया हैं,
जिसमें ग्राहक किसी भी पारंपरिक साइकिल को नई GoZero Electric Bike में बदलवा सकते हैं. इस अनोखे ‘स्विच कैंपेन’ के जरिये GoZero लोगों को Electric Bike के प्रति
आकर्षित करने के साथ ही आसान ट्रैवल ऑप्शन भी दे रही हैं. GoZero के स्विच कैंपेन के तहत किसी भी ब्रैंड की 7,000 से 25,000 रुपये के बीच की साइकिल पर इसका फायदा दिया जा रहा हैं.
________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Now |
Follow Facebook | Join & Follow |
Telegram Group | Join Now |
यहां से स्विच प्रोग्राम का उठाएं लाभ
GoZero स्विच अभियान के प्रमुख साझेदारों में इलेक्ट्रिक वन, सारथी ट्रेडर्स, ग्रीव्स ईवी ऑटोमार्ट और आर्मेंद्र मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं,
जो कंज्यूमर को इस जबरदस्त ऑफर से आसानी से लाभ उठाने में मदद करेंगे. इस कैंपेन से देश के नॉर्थ, बेस्ट और साउथ रीजन में GoZero को अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगा.
दरअसल, मौजूदा समय में Electric Bike को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और इनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही हैं. आम लोगों में पर्यावरण को लेकर बढ़ती चिंताओं ने e-Bike अपनाने के लिए
जागरूकता और मांग को चरम पर पहुंचा दिया हैं. यह स्विच कैंपेन 10 जनवरी 2022 से शुरू है जो कि यह 9 अप्रैल 2022 तक चलेगा. इच्छुक कंज्यूमर अगले तीन महीनों तक इसका लाभ उठा सकते हैं.
e-Bike को लेकर बढ़ रहा क्रेज
हाल के दिनों में e-Bike के प्रति लोगों की रुचि बढ़ी हैं और इसके फीचर्स जानने के साथ ही कंज्यूमर e-Bike को अपग्रेड भी कर रहे हैं. GoZero का कहना हैं कि जैसे जैसे Electric वाहनों की मांग बढ़ रही है,
हमने ‘स्विच’ के साथ अपनी तरह के एक अनूठे अभियान के साथ इसको लेकर रोमांच और उत्साह बढ़ाने का फैसला किया है. हमारे लिए इस कैंपेन का मकसद यह है
कि हम सभी एकत्रित बाइक्स की रिपेयर करेंगे और इंटर्नल कामों के लिए इसका उपयोग करेंगे. यह एक छोटा सा कदम हमारे क्लीन और एमिशन फ्री मोबिलिटी के बड़े लक्ष्य की ओर भी लेकर जाएगा.
‘ज्यादा ट्रेंडी और अडवांस्ड E-Bike’
GoZero Mobility के को-फाउंडर सुमित रंजन का कहना हैं कि कंज्यूमर हमेशा कुछ अलग चुनने का प्रयास करते हैं. हमारे इस कैंपेन का आइडिया यह हैं कि कुछ कम पर समझौता क्यों किया जाए.
लोग काफी समय से पारंपरिक साईकल की सवारी कर रहे हैं और अब समय आ गया हैं कि वे GoZero की ज्यादा ट्रेंडी और एडवांस e-Bike पर स्विच करने पर विचार करें.
हमारी एक्स सीरीज e-Bike साइकिल यूजर्स की सभी रेगुलर और ऑफ-रोड जरूरतों को पूरा करने के लिए सटीक हैं, साथ ही साथ उन्हें इलेक्ट्रिक ड्राइवट्रेन का बेहतरीन कंफर्ट भी प्रदान करता हैं.
रंजन ने कहा कि हमारे पार्टनर रिटेल स्टोर हमारे X-Series प्रोडक्ट की बिक्री करेंगे, जो कि 34,999 रुपये से 45,999 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं.