Friday, March 29, 2024
HomeBusinessDiesel Bharo Inaam Jeeto: गाड़ी में तेल भरवाएं और पाएं 2 करोड़...

Diesel Bharo Inaam Jeeto: गाड़ी में तेल भरवाएं और पाएं 2 करोड़ रुपये जीतने का मौका, इंडियन आयल ने शुरू की यह स्कीम

NEW DELHI : पेट्रोलियम कंपनी Indian Oil ने अपने ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये तक इनाम जीतने (Win the Prize) का मौका (Opportunity) दे रहा है।

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी Indian Oil ने “Diesel Bharo, Inaam jeet” स्कीम शुरू की है।

उपभोक्ता को मिल सकता है 2 करोड़ रुपए जीतने का मौका:

बता दें की इस “Diesel Bharo, Inaam jeet” स्कीम के तहत पेट्रोलियम कंपनी Indian Oil पेट्रोल पंप से डीजल

भरवाने वाले Consumer को 2 करोड़ रुपए जीतने का मौका (Chance to Win) मिल सकता है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

‘डीजल भरो, इनाम जीतो’:

पेट्रोलियम कंपनी Indian Oil ने Diesel Bharo, Inaam jeeto स्कीम ते तहत शर्त रखी है,

कि Single Bill में कम से कम 25 लीटर Diseal भरवाना होगा तभी आप 2 करोड़ के संभालवित Winner C List में आ सकते हैं।

बताते चलें की इस “Diesel Bharo, Inaam jeet” स्कीम का लाभ 18 साल के उम्र से अधिक कोई भी भारतीय नागरिक उठा सकता है।

आपको बता दें की यह जानकारी Indian Oil ने एक Twitte के जरिए दी है. यह ऑफर 31 July, 2021 तक है।

इस नंबर पर करना होगा SMS:

आपको बता दें की Indian Oil के पेट्रोल पंप से जब आप 25 लीटर या उससे ज्यादा Diesel खरीदेंगे तो आपको Bill जरूर लेना है।

वहीं बिल पर Bil No. और Dealer Code लिखा होगा. वहीं Dealer Code 7799033333 नंबर पर SMS करें।

इसके लिए सबसे पहले Delear Code टाइप करें फिर स्पेस देकर Bil No. टाइप करें।

इसके बाद स्पेस दें और कितने लीटर Diesel खरीदा है वह टाइप करें।

अब यह SMS 7799033333 नंबर पर भेज दें. इसके बाद अगर आपका Lucky Draw निलता है तो आपको 2 करोड़ रुपए मिलेंगे।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.