Thursday, March 28, 2024
HomeNewsLPG Gas Cylinder: 769 रुपये का गैस सिलेंडर मिल रहा सिर्फ 69...

LPG Gas Cylinder: 769 रुपये का गैस सिलेंडर मिल रहा सिर्फ 69 रु में, ऐसे उठाए इस खास ऑफर का लाभ

GAS Cylinder : रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) शहर से लेकर गावं तक प्रत्येक घर में उपयोग में आता ही है.

अभी हाल ही में Bharat Sarkar ने LPG GAS Cylinder के दाम में 50 रुपये की वृद्धि किये है. जिसके बाद बिना Subsidy वाले 14.2 किलोग्राम के LPG GAS Cylinder की कीमत बढ़कर 769 रुपये हो गया है.

इस महीने LPG GAS Cylinder की कीमतों में यह दूसरी बार बढ़ोतरी हुआ है. रसोई गैस का दाम पहले 25 और फिर 50 रुपये बढ़ाया गया हैं.

लेकिन अब आप इस महंगे LPG GAS Cylinder को मात्र 69 रुपये में खरीद सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे उठाएं इस LPG GAS Cylinder Offer का लाभ…

जानिए कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

आप Paytm से अपना LPG GAS Cylinder बुक कर 700 रुपये तक का Cash Back पा सकते हैं.

देश के अधिकांश भागों में जहां LPG GAS Cylinder Subsidy के बाद 700 से 769 रुपये के बीच है,

ऐसे में Paytm के खास Cash Back Offer का फायदा उठाकर आप इसे मात्र 69 रुपये में खरीद सकते हैं.

यहां बताये गए प्रोसेस से मात्र 69 रुपये में खरीद सकते हैं LPG GAS Cylinder

Step -1: अगर आपके फोन में Paytm App नहीं है तो पहले से डाउनलोड करें

Step -2: अब अपने फोन पर Paytm App खोलें.

Step -3: उसके बाद ‘Recharge and pay Bills’ पर जाएं.

Step -4: अब ‘Book a Cylinder’ (बुक ए सिलेंडर) ऑप्शन खोलें.

Step -5: Bharat GAS, HP GAS या Indane GAS में से अपना GAS प्रोवाइडर चुनें.

Step -6: Registered नंबर या अपने LPG ID दर्ज करें.

Step -7: इसके बाद आपको Payment Options दिखेगा.

Step -8: अब Payment करने से पहले LPG GAS Offer Promo Code पर ‘FIRSTLPG’ प्रोमो कोड डालें.

28 फरवरी 2021 तक वैलिड है ऑफर

700 रुपये तक का यह Cash Back Paytm App के माध्यम से पहली बार LPG GAS Cylinder बुक करवाने वाले ग्राहक ही पा सकते हैं.

ग्राहक Paytm LPG Cylinder Booking Cashback Offer का लाभ 28 फरवरी 2021 तक ले सकते हैं.

इस Paytm LPG GAS Booking Cashback Offer के लिए Paytm ने कई GAS Company से करार किया है.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.