Friday, March 29, 2024
HomeIndiaPaytm यूजर्स हो जाएं सतर्क, कैशबैक के इस मैसेज पर बिल्कुल भी...

Paytm यूजर्स हो जाएं सतर्क, कैशबैक के इस मैसेज पर बिल्कुल भी न दें ध्यान

NEW DELHI : जिस तेजी से Digital Payment ऐप्स का इस्तेमाल बढ़ा है, उतनी ही तेजी से Cyber Froud के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है।

Paytm भी इससे अछूता नहीं:

आपको बता दें की Popular पेमेंट ऐप Paytm भी इससे अछूता नहीं है।

जालसाज अक्सर Paytm यूजर्स को चूना लगाने की कोशिश में रहते हैं।

अब एक नए Cashback Offer के जरिए Paytm यूजर्स को शिकार बनाया जा रहा है।

अगर आप भी Paytm का Use करते हैं तो इस New Scam से बचकर रहने की जरूरत है।

क्या है नया Paytm Cashback Scam:

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, कई Users को Chrome Browser पर Paytm कैशबैक का Notification मिल रहा है।

बताते चलें की इसमें लिखा होता है, ‘Congratulations! you have won Paytm Scratch Card’ (बधाई हो! आपने Paytm Scratch Card जीता है)।

एक बार जब यूजर Notification पर क्लिक करता है, तो Paytm-Cashoffer [डॉट] Com वेबसाइट खुल जाती है।

यह Website दिखने में पूरी तरह से Paytm की Official Site जैसी ही है। लेकिन असल में यह एक Fake Website है।

इस Fake Website पर एक Coupon बना दिखता है, जिसे Scratch करने पर Cashback की रकम दिखाई जाती है।

यह राशि हर बार अलग हो सकती है। हमारे मामले में इसमें 2577 रुपये का Cashback दिखाया गया है।

इसके ठीक नीचे आपको Send Reward to Paytm बटन भी दिया गया है।

अगर आप इसमें बताए गए सभी Steps फॉलो करेंगे तो आपका Bank A/C खाली हो सकता है।

भूलकर भी न खोलें वेबसाइट:

Indian Express की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह Scam केवल Mobile Phone पर काम करता है, जिसका मतलब है कि Website के पीछे के Scamers का लक्ष्य मोबाइल Users को निशाना बनाना है।

खबर लिखते समय, Computer Browser में URL टाइप करने से सीधे ऑफिशियल Paytm वेबसाइट खुल रही है।

हालांकि हम Users को सलाह देंगे कि वे इस धोखाधड़ी वाली Site पर न जाएं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.