अक्सर ATM से कार्ड क्लोनिंग की घटनाएं सामने आती रहती हैं. ATM फ्रॉड केस दिनोदिन बहुत ही आम होते जा रहा हैं.
इन्हीं घटनाओं को देखते हुए State Bank of India (SBI) अपने अकाउंटहोल्डर्स के लिए एक नई सिक्योरिटी पॉलिसी लेकर आया हैं.
जिसके बाद आपका ATM Card पहले से ज्यादा सुरक्षित होगा. अगर आप ATM फ्रॉड, धोखाधड़ी, कार्ड क्लोनिंग जैसी घटनाओं से बचना चाहते हैं तो आपको इन स्टेप्स को फॉलो करने होंगे.
ये स्टेप करें फॉलो
1. आपके अकाउंट से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर है या नहीं पहले ये जांच लें.
2. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SBI Quick Application को डाउनलोड करें.
3. अकाउंट सर्विसेज में अपना Registered Mobile से अकाउंट अपडेट करें.
4. ATM कार्ड का रिमोट अब आपके कंट्रोल में है. ATM Section में आप मर्जी अनुसार एटीएम ऑपरेशन ON या फिर OFF कर सकतें हैं.
यह सिर्फ आपके ATM ककर्ड के लास्ट चकर डिजिट के अंको के जरिए ही होगा.
बैंक के लॉकर जितना सुरक्षित होगा ATM
BANK का दावा है कि इतना करने के बाद आपका ATM BANK के लॉकर जितना सुरक्षित हो जाएगा.
OFF की स्थिति में आपके कार्ड से कोई भी दूसरा व्यक्ति पैसा नहीं निकाल सकेगा. इसके लिए आपको ATM Operation के निर्देशों का अच्छी तरह से पालन करने होंगे.