Social Media पर किसी ना किसी मामले को लेकर अक्सर माहौल बना ही रहता हैं. कभी हंसाने वाली घटनाएं होती हैं तो कभी-कभी हैरान कर देने वाली.
एक ऐसा ही मामला कुछ दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ हैं. दरअसल, 11th के एक छात्र ने मैसेज भेजकर लड़की को Propose किया.
Propos के जवाब में लड़की ने भी ऐसा ही जवाब दिया की जिसने भी लड़की के जवाब को पढ़ा उन्हें हंसने पर मजबूर कर दिया.
प्यार, मोहब्बत की चर्चाएं आजकल हर जगह होता ही रहता है. लड़की हो या फिर लड़का, जब भी किसी को कोई पसंद आ जाता हैं तो वें तुरंत अपने प्यार का इजहार कर देते हैं.
हालांकि, Propose करने का तरीका कई बार बेहद ही अलग होता है. 11th क्लास के छात्र ने भी कुछ ऐसा ही किया हैं. ट्विटर पर Anti Pigeon नामक यूजर ने एक Screen Shot शेयर किया है.
इसमें लिखा है, ‘ मैं दिल्ली से हूं…और अभी मैं 11th क्लास का छात्र हूं…आप बहुत सुंदर हैं. क्या आप मेरी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) बनेंगी?’
इस मैसेज पर जब लड़की ने लड़के को कोई जवाब नहीं दिया तो लड़के ने आगे लिखा, ‘ मेरे पिता का यहां काफी बड़ा शिपिंग बिजनेस हैं.
मैं आपके लिए कुछ भी कर सकता हूं. लेकिन प्लीज आप मेरी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) बन जाओ.’
वहीं, लड़की ने जवाब में लिखा, ‘प्लीज स्कूल खोल दें’. इतना ही नहीं लड़की ने आगे लिखती है, ‘ मुझे यह बुरा नहीं, बस मजाकिया लगा’.
- LDC Recruitment 2021: इन पदों पर निकली वैंकेसी, 12वीं पास करें आवेदन, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
- SSC ने बताया, इस तारीख को जारी होगा जीडी कॉनसटेबल भर्ती का नोटिफिकेशन
- BPSC ने निकाली असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर पदों पर वैकेंसी, इस तारीख से करें ऑनलाइन अप्लाई
क्योंकि, यह बच्चा अपने पिता के दम पर मुझे इस तरह का मैसेज भेज रहा हैं. तो आप भी देखें ऊपर में लगा स्क्रीनशॉट.