Tuesday, June 6, 2023

नवंबर-दिसंबर में केवल 7 दिन ही हैं शादियों के शुभ मुहूर्त, जानिये अगले साल की शुरुआत में कब हैं शुभ मुहूर्त

SHARE

Wedding Dates in 2021: साल 2020 को खत्म होने में अब केवल 2 महीना ही रह गए हैं. November 30 तक कार्तिक का महीना रहेगा. हिंदू धर्म में कार्तिक महीने को बेहद पवित्र माना जाता हैं.

दीपावली से लेकर महापर्व छठ तक, नवंबर माह में कई त्योहार पड़ने वाला हैं. आमतौर पर इन दो महीनों में शादी के बहुत से मुहूर्त होते हैं,

लेकिन इस साल शादी का मुहूर्त बहुत कम हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक देवउठनी एकादशी के बाद शादी का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाता हैं.

इस बार देवउठनी एकादशी 25 November को मनाया जाएगा. वहीं, खरमास के शुरू होते ही विवाह करने का शुभ मुहूर्त खत्म हो जाता हैं. बता दें कि इस साल 15 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा हैं.

नवंबर में केवल दो हैं मुहूर्त: देवउठनी एकादशी को देव प्रबोधिनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता हैं. 25 नवंबर को शादी का शुभ मुहूर्त है,

यह भी पढ़े :  PNB Recruitment 2023 : पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर, जल्द करें आवेदन, 63000 मिलेगी सैलरी

कुुुछ लोग इस दिन को अबूझ मुहूर्त भी कहते हैं. ऐसे में इस दिन हर तरह के मांगलिक कार्यों को पूरा किये जााने का विधान है.

नवंबर में 25 के अलावा 30 नवंबर की तारीख भी शादी करने के लिए बहुत ही शुभ मुहूर्त है. वहीं, दिसंबर में 1, 7, 8,9 और 11 तारीख को विवाह के शुभ मुहूर्त रहेगा.

साल 2021 की शुरुआत: Corona Virus की वजह से साल 2020 में शादियों को लेकर उत्साह और धूमधाम देखने को नहीं मिला.

सोशल डिस्टेंसिंग व संक्रमण के डर से व सरकारी Guidelines को फॉलो करने के लिए शादियों में केवल 50 मेहमानों को ही बुलाये जाने की इजाजत थी.

साथ ही, 2020 में शादी के मुहूर्त भी ज्यादा नहीं था. वहीं, 2021 के पहले 3 महीने यानी जनवरी से मार्च तक में गुरु और शुक्र ग्रहों के अस्त होने की वजह से शुभ मुहूर्त नहीं होगा.

अप्रैल में होंगे मुहूर्त: जानकारों के अनुसार साल 2021 के चौथे महीने April में शादी के कुल 5 शुभ मुहूर्त हैं

यह भी पढ़े :  BRABU B.Ed. Result : चार वर्षीय बीएड का रिजल्ट जारी, इतने छात्रों ने पास की परीक्षा, फटाफट ऐसे करें चेक

ये दिन – 25 April से लेकर 30 April तक हैं. 26 अप्रैल को पूर्णिमा है, जिसके बाद चतुर्थी तक विवाह करने के लिए उपयुक्त समय है. इस दौरान स्वाति नक्षत्र, अनुराधा एवं मूल नक्षत्र का योग बन रहा हैं.

जानिये इसके बाद के शुभ मुहूर्त: अगले साल May महीने में शादी के सबसे अधिक मुहूर्त देखने को मिलेगा

इस महीने में कुल 15 शुभ तिथियों को विवाह करने के लिए योग्य माना जा रहा है, May में 2, 4, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 26, 29, 30, 31 इन सभी तारीखों पर शादियां हो सकती हैं.

वहीं, June में 5, 6 , 17, 18, 19, 20, 21, 22, 24, 26, 28, 30 और July में 1, 2, 3, 7, 15, 18 को शादी करने का शुभ योग बन रहा हैं.

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY