Saturday, March 25, 2023

SBI WhatsApp Banking : SBI ने शुरू की नई सर्विस, अब वॉट्सऐप पर मिलेगी ये सभी जानकारी! समझ लीजिए सबकुछ

SBI WhatsApp Service : देश की सबसे बड़ी भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) ने

अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों (Senior Citizen Customers) को शानदार सुविधा की शुरुआत की है.

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

बता दें की अब आप व्हाट्सएप (WhatsApp) के जरिए पेंशन स्लिप (Pension Slip) ले सकते हैं।

SBI बैंक ने की ये घोषणा:

बताते चलें की State Bank Of India- SBI बैंक ने घोषणा (Announcement) की है कि यह नई सुविधा

यह भी पढ़े :  BRABU TDC Part 1 Special Exam : 27 मार्च से शुरू होगी स्नातक पार्ट- 1 की विशेष परीक्षा, 20 हजार स्टूडेंट्स होंगे शामिल, यहां देखें पूरा शेड्यूल

ग्राहकों के लिए बैंकिंग प्रक्रिया को और आसान बना देगी. SBI की व्हाट्सएप सर्विस (SBI WhatsApp Service)

शुरू करने के लिए Customers को बैंक के नम्बर पर सिर्फ़ “Hi” लिखकर भेजना होगा।

यहां देखें पूरी प्रक्रिया:

आप इस खबर में पूरी जानकारी देख सकते हैं. State Bank Of India- SBI ने अब व्हाट्सएप सर्विस को शुरू

कर दिया है. बताते चलें की इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को पहले SBI Internet Banking या SBI

Yono App के जरिए Registration कराना होगा।इसका पूरा प्रोसेस आप ऐसे समझ सकते हैं।

● भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India- SBI) की Whatsapp Service शुरू करने के लिए आपको

सबसे पहले बैंक के Whatsapp No. +919022690226 पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा।

● इसके बाद यहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Registration Process) पूरी करनी होगी।

यह भी पढ़े :  Bihar Board 10th Result : बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स का इंटरव्यू शुरू, इस दिन जारी होगा रिजल्ट, यहां से कर पाएंगे डाउनलोड

● आपको State Bank Of India- SBI की तरफ से व्हाट्सएप पर मैसेज मिलने लगेंगे।

● फिर आप यहां दिए विकल्पों में से SBI बैंक बैलेंस के बारे में पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट और पेंशन स्लिप (Mini

Statement and Pension Slip) में से पेंशन स्लिप के ऑप्शन को चुनें।

● इसके बाद आपको जिस महीने की Pension Slip चाहिए, उसके बारे में बताएं।

● यह प्रोसेस होते ही आपको व्हाट्सएप पर Pension Slip मिल जाएगी।

● अब SBI अपने ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए अपना Bank Balance करने की सुविधा भी दे रहा है।

● वहीं, इसके जरिए आप SBI Mini Statement के लिए भी Request कर सकते हैं।

● Whatsapp Banking Service का लाभ उठाने के लिए पहले अकाउंट होल्डर को रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : बिहार में बिना परीक्षा दिए 1000+ पदों पर होगी बंपर भर्ती! आवेदन शुरू, जाने पात्रता और सैलरी

● State Bank Of India- SBI की यह सर्विस ग्राहकों के लिए साल के 365 दिनों में 24×7 उपलब्ध है।

● SBI Online में साइन इन करें, और ‘Requests and Enquiries’ के ऑप्शन पर जाएं।

● ‘Online Registration’ पर क्लिक करें और फिर एक अकाउंट नम्बर चुनें।

● यहां नॉमिनी की जानकारी (Nominee Details भरकर Submit कर दें।

● इसके अलावा इस पूरे प्रोसेस को आप SBI के मोबाइल बैंकिंग ऐप YONO के जरिए कर सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.