कल यानी 1 December 2020 से आम आदमी की जिंदगी से जुड़े कई तरह के नियमों में बदलाव होने जा रहा है.
एक दिसंबर से LPG GAS Cylinder यानी रसोई गैस, Railway और Bank के लेनदेन से जुड़े नियम बदलने वाले हैं. दिसंबर से Real Time Gross Settlement (RTGS) के समय में बदलाव होने वाला हैं.
एक दिसंबर से LPG GAS Cylinder के दाम बदलने वाला हैं. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में…
24 घंटे मिल सकती है RTGS सुविधा
दिसंबर से Bank के पैसों के लेन-देन से जुड़ा नियम बदल सकता है. Reserve Bank of India ने 24 घंटे के लिए RTGS सुविधा शुरू करने का ऐलान किया था..
अभी यह सुविधा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर हफ्ते के सभी कामकाजी दिनों में सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मिलता है.
यानी दिसंबर से Real Time Gross Settlement (RTGS) के माध्यम से चौबीसों घंटे Money Transfer कर सकेंगे.
बदलेंगी रसोई GAS की कीमतें
हर महीने की पहली तारीख को सरकार रसोई गैस यानी LPG GAS Cylinder के दामों में बदलाव करती है.
यानी 1 दिसंबर से देशभर में रसोई GAS के दाम बदल जाएंगे. बीते महीने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी किया गया था.
3 प्रीमियम में कर सकेंगे ये बदलाव
बीमाधारक 5 साल के बाद Premium की रकम को 50 फीसदी तक घटा सकते हैं. मतलब वह आधी किस्त के साथ भी Insurance Policy जारी रख पाएंगे.
4 एक दिसंबर से चलाई जाएंगी ये नई ट्रेनें
Indian Railway 1 दिसंबर से कई नई Train चलाने जा रहा है. कोरोना संकट के बाद से Railway लगातार कई New Spacial Train चला रहा है.
अब 1 दिसंबर से भी कुछ Train का परिचालन शुरू होने जा रहा है, इसमें झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल दोनों ही शामिल हैं.
Sarkari Yojana + Scholarship + Important News पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here