Thursday, April 25, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeNewsWhatsApp Hacking: अब Hackers भी हैक नहीं कर पाएंगे आपका Account, ऐसा...

WhatsApp Hacking: अब Hackers भी हैक नहीं कर पाएंगे आपका Account, ऐसा है ये कमाल का फीचर

NEW DELHI : इन दिनों Account Hanck के मैसेज काफी सुनने को मिलते हैं. जिसमें WhatsApp Account भी शामिल है।

WhatsApp इस फीचर पर कर रहा काम:

WhatsApp ऐसे स्कैम से बचाने के लिए एक New Feature पर काम कर रहा है।

WABeta की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp हाल ही में Flash Call नाम के एक New Feature पर काम कर रहा है।

जिसमें यूजर्स को WhatsApp Account में Login की कोशिश करने पर अपने Phone No. को अपने आप Verify करने की मंजूरी देगा।

आइये आपको बताते हैं इस फीचर के बारे में।

यूजर्स को जरूर देनी होगी मंजूरी:

WhatsApp Account के नए फीचर Flash Call को अपने Phone के कॉल लॉग तक पहुंचने के लिए Users की मंजूरी की जरूरत होगी।

उसके बाद यह Automatically Verify करेगा कि क्या उन्होंने अपने WhatsApp Account तक Access देने के लिए Call लिया है।

बता दें की इस नए फीचर Flash Call को फिलहाल ऐप के Android Beta वर्जन 2.21.11.7 पर सबसे पहले देखा गया है।

रिपोर्ट में दिए गए Screenshot के मुताबिक, Flash Call एक Optional Feature होगा, जिसे Users अपनी पसंद के हिसाब से Use करेंगे।

इसमें Users को यह तय करना है कि वे Flash Call के लिए WhatsApp को अपने कॉल लॉग तक Access देना चाहते हैं या नहीं।

Flash Call :

WhatsApp ने खुद भी Users को ऐसे Froud के बारे में सावधान किया है।

जिसमें Cyber Criminals यूजर्स से Company Representative होने का दावा करते हैं और उन्हें Message भेजते हैं और उनसे फिर OTP शेयर करने के लिए कहते हैं।

ऐसे Call करने वाले Froud अक्सर Usera को यह कहकर डराते हैं कि उन्हें अपने Whatsapp Account

को Verify करने की जरूरत है और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनका Whatsapp Account डीएक्टिवेट (Deactivate) कर दिया जाएगा।

इस डर से मासूम Usera अपना OTP इन फ्रॉड के साथ साझा कर देते हैं और अपने Whatsapp Account से Access खो देते हैं।

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeNewsWhatsApp Hacking: अब Hackers भी हैक नहीं कर पाएंगे आपका Account, ऐसा...

WhatsApp Hacking: अब Hackers भी हैक नहीं कर पाएंगे आपका Account, ऐसा है ये कमाल का फीचर

NEW DELHI : इन दिनों Account Hanck के मैसेज काफी सुनने को मिलते हैं. जिसमें WhatsApp Account भी शामिल है।

WhatsApp इस फीचर पर कर रहा काम:

WhatsApp ऐसे स्कैम से बचाने के लिए एक New Feature पर काम कर रहा है।

WABeta की रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp हाल ही में Flash Call नाम के एक New Feature पर काम कर रहा है।

जिसमें यूजर्स को WhatsApp Account में Login की कोशिश करने पर अपने Phone No. को अपने आप Verify करने की मंजूरी देगा।

आइये आपको बताते हैं इस फीचर के बारे में।

यूजर्स को जरूर देनी होगी मंजूरी:

WhatsApp Account के नए फीचर Flash Call को अपने Phone के कॉल लॉग तक पहुंचने के लिए Users की मंजूरी की जरूरत होगी।

उसके बाद यह Automatically Verify करेगा कि क्या उन्होंने अपने WhatsApp Account तक Access देने के लिए Call लिया है।

बता दें की इस नए फीचर Flash Call को फिलहाल ऐप के Android Beta वर्जन 2.21.11.7 पर सबसे पहले देखा गया है।

रिपोर्ट में दिए गए Screenshot के मुताबिक, Flash Call एक Optional Feature होगा, जिसे Users अपनी पसंद के हिसाब से Use करेंगे।

इसमें Users को यह तय करना है कि वे Flash Call के लिए WhatsApp को अपने कॉल लॉग तक Access देना चाहते हैं या नहीं।

Flash Call :

WhatsApp ने खुद भी Users को ऐसे Froud के बारे में सावधान किया है।

जिसमें Cyber Criminals यूजर्स से Company Representative होने का दावा करते हैं और उन्हें Message भेजते हैं और उनसे फिर OTP शेयर करने के लिए कहते हैं।

ऐसे Call करने वाले Froud अक्सर Usera को यह कहकर डराते हैं कि उन्हें अपने Whatsapp Account

को Verify करने की जरूरत है और अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनका Whatsapp Account डीएक्टिवेट (Deactivate) कर दिया जाएगा।

इस डर से मासूम Usera अपना OTP इन फ्रॉड के साथ साझा कर देते हैं और अपने Whatsapp Account से Access खो देते हैं।

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttps://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.