Friday, March 29, 2024
HomeNews16 से 30 जून तक राष्ट्रीय स्तर पर LIC अभिकर्ताओं का विश्राम...

16 से 30 जून तक राष्ट्रीय स्तर पर LIC अभिकर्ताओं का विश्राम दिवस, ग्राहकों का ब्याज हो माफ

MUZAFFARPUR : MBO शाखा ll Muzaffarpur Branch में लियाफी परिवार की मीटिंग हुई.

जिसे MDC President Mahoday Mr Anil Kumar, Zonal Vice-president Mr Shambhu Kr Singh संगठन मंत्री विजय कुमार मार्गदर्शन के लिए मौजूद थे.

मीटिंग की अध्यक्षता Shiv Shankar Purbey ने की, और सभी साथियों से यह रिक्वेस्ट किये की 16th June से 30th June तक अभिकर्ता घर पर ही रहे.

इस मीटिंग का संबोधन Abdhesh Kr Pandey, Umesh Kumar, Rama shankar Singh, Ram Narayan Singh, Samir Kumar, Raj Kishor Gupta ने किये.

राष्ट्रीय स्तर पर अभिकर्ताओं की मांग

जिस मांग के लिए विश्राम दिवस मनाया जा रहा है वह इस प्रकार है

▪️कर्तव्यों के निर्वाहन के दौरान मृत्यु होने की दशा में एक करोड़ रुपये की राशि परिवार को दी जाए.

▪️अभिकर्ताओं के नाबालिग बच्चों के पढ़ाई का खर्च निगम द्वारा की जाए.

▪️शाहिद अभिकर्ताओं के बड़े बच्चे की आयु 25 वर्ष होने तक 1000 रुपये आरती माह पेंशन

▪️ वर्तमान मेडीक्लेम के ऊपर सभी स्तर पर 50 लाख रूपये का टॉपअप मेडीक्लेम पालिसी सपरिवार के लिए.

▪️Group Insurance 25 से 50 लाख तक दुर्घटना बीमा सहित एक लाख रूपये Covid एडवांस

▪️कोविड महामारी के कारण क्लब मेम्बर्स, सी एल आई ए को 2019-20, 2020-21, 2021-22 जेनरल प्रमोशन

▪️2019-2020-21, 21-22 लेप्सेशन क्लाज हटाया जाए.

▪️ग्राहकों को कोविड काल के तीन माह का ब्याज माफ किया जाए।

▪️लॉकडाउन के दौरान लेप्स पालिसी बिना किसी ब्याज या फॉर्मेलटी के पुर्नचलित की जाए।

▪️दो सौ करोड़ रुपये से अभिकर्ता कल्याण कोष की स्थापना किया जाये।

▪️आई आर डी ए के नोटिफिकेशन के अनुसार कमीशन का भुगतान किया जाये।

▪️अनन्दा के तहद प्रयोजल पर 1100 रूपये का भुगतान किया जाये।

▪️एजेन्ट रेगुलेशन एक्ट के कई धाराओं में तुस्त परिवर्तन किया जाये ।

▪️आनलाईन एवं ऑफलाइन बीमे पर प्रीमियम में अन्तर ना हो ।

उपयुक्त मांग को लेकर अभिकर्ता विश्राम दिवस मनाया जा रहा हैं. मिली जानकारी के मुताबिक यह निर्णय हुआ हैं की 16th June से National President Liafi के अपील पर आंदोलन को सफल बनाया जाएगा.

मुज़फ्फरपुर से जुड़ी खबरों से अपडेटेड रहने लिए Facebook App पर “Near News” सर्च कर हमें फॉलो करें.

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.