Thursday, March 28, 2024
HomeIndiaBank Loan Best Tips : लोन अप्‍लाई करते वक्‍त इन बातों का...

Bank Loan Best Tips : लोन अप्‍लाई करते वक्‍त इन बातों का रखें विशेष ध्‍यान, बैंक घर से बुलाकर देगी कर्ज, जानिए कैसे…?

Bank Loan Apply : कर्ज (Loan) देने वाले Bsnk और अन्‍य वित्‍तीय संस्‍थान Loan Application का

मूल्‍यांकन बहुत से मानकों (Loan Criteria) के आधार पर करते हैं. इनमें लोन अप्‍लाई (Loan Apply) करने

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

वाले का Credit Score, Monthly Income, Job Profile आदि शामिल होते हैं. ऋणदाता द्वारा बनाए गए

मानकों पर खरा न उतरने वाले Application Reject हो जाते हैं. आपकी Loan Application Reject न हो और

तुरंत Loan मिल जाए, उसके लिए Loan Apply करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

क्रेडिट स्‍कोर (Credit Score):

बताते चलें की Credit Score लोन दिलाने में अहम योगदान देता है. ऋणदाता (Lender) उन लोगों को लोन

देने में प्राथमिकता (Priority In Lending) देते हैं जिनका Credit Score 750 या इससे ज्‍यादा होता है.

इसलिए जरूरी है कि आप अपना Credit Score बढ़िया बनाएं और उसे बरकरार (Intact) रखें.

Credit Report की समीक्षा:

बता दें की Credit Bureau आपके Credit Score की गणना लेंडर्स और Credit Card इश्‍यू करने वाले संस्‍थानों

की Credit Report के आधार पर करते हैं. आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में कोई भी गलत सूचना जुड़ने से Credit

Score पर नकारात्‍मक असर पड़ता है. इसलिए क्रेडिट रिपोर्ट (Credit Report) की समीक्षा बैंक में लोन

अप्‍लाई (Bank Loan) करने से पहले जरूर कर लें. अगर कोई गलती है तो उसे ठीक करवा लेना चाहिए।

सही बैंक का चुनाव:

बता दें की अलग-अलग बैंकों की ब्‍याज दर (Interest Rate Of Banks), प्रोसेसिंग चार्जिज (Processing

Charges) और लोन अवधि में फर्क होता है. लोन अप्‍लाई (Loan Apply) करने से पहले इनकी तुलना कर

अपनी जरूरत और क्षमता के आधार पर Loan Apply करेंगे तो आपको कर्ज मिलने के चांसेज बढ़ जाएंगे।

Re-Payment समय का चुनाव:

आपको बता दें की Loan Application में लोन चुकाने की जो अवधि (loan Repayment ) बहुत मायने रखती

है. लोन देने वाला संस्‍थान यह देखता है कि आपके सारे आवश्‍यक मासिक खर्चे (Monthly Expenses) निकाल

देने के बाद आपके पास कितनी रकम (Amount) बचती है. उस आधार पर ही वह आंकलन करता है कि आप

कितने Time में Loan चुका पाओगे. इसलिए Loan चुकाने की अवधि बहुत सोच-समझकर चुनें.

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.