Thursday, March 28, 2024
HomeUtility1 जून से Google Photos नहीं रहेगा फ्री, क्या पहले से स्टोर...

1 जून से Google Photos नहीं रहेगा फ्री, क्या पहले से स्टोर फोटोज का बैकअप लेना होगा ?

NEW DELHI : Google Photos फीचर आपमें से कई लोग Use करते होंगे।

बता दें की 1 जून से Google Photos यूज करने पर पैसे लगेंगे।

इस तरह की Newa आप सुन और पढ़ रहे होंगे। लेकिन ये पूरी तरह से सही (Right) नहीं है. आइए बताते हैं।

Google Photos जिसे आप App के तौर पर करते है Use:

Google Photos गूगल की एक Service है जिसे आप App के तौर पर Use करते हैं।

दरअसल इस सर्विस में Gmail यूजर्स को कुछ Cloud Space मिलता है जहां वो Photos या Videoes स्टोर(Store) कर सकते हैं।

यानी Backup ले कर Photos को Google के स्टोरेज(Storage) में सेव कर सकते हैं।

अभी तक Google Photos में High Quality Photos और Videoes के लिए Unlimited Storage मिलती है।

यानी आप जितना चाहें उतना Google के Cloud पर Store कर सकते हैं।

हालांकि Original Quality में Backup के लिए अभी भी पैसे लगते हैं और एक Limited Soac ही मिलती है।

1 जून से खत्म होगी अनलिमिटेड फ्री स्पेस का सिस्टम:

बताते चलें की 1 जून 2021 से कंपनी Unlimited Free Space का सिस्टम खत्म कर रही है।

अब Users को Google Photos पर सिर्फ 15GB का ही Space मिलेगा। इतने में ही आप चाहे तो Photos करें या Videoes।

15GB से ज्यादा का स्पेस के लिए खरीदना होगा क्लाउड स्टोरेज:

15GB से ज्यादा का Space चाहिए तो आपको Google का Cloud Storage खरीदना होगा। ध्यान देने वाली बात ये है कि इसी 15GB में सबकुछ होगा।

यानी आपके Gmail A/C के Emails से लेकर Google Photos का Backup भी अगर आपका काम 15GB

में नहीं चल रहा है तो आपको Google से स्टोरेज Google One Plan के तहत खरीदना(Purchase) होगा।

उदाहरण के लिए:

उदाहरण के लिए अगर आप 100GB का Google Cloud Storage खरीदते हैं तो आपको एक साल (One Year) के लिए 1,300 रुपये देने होंगे।

इसी तरह अगर 200GB का Google Cloud Storage खरीदते हैं तो इसके लिए एक साल (One Year) का 2,100 रुपये देने होंगे।

अगर आप 2TB की Google Cloud Storage खरीदते हैं तो इसके लिए हर साल(Per Year) 6,500 रुपये Google को देने होंगे।

दूसरे विकल्प की तरफ रूख करेंगे तो यह ऑप्शन्स उपलब्ध:

1 जून 2021 से अगर आप दूसरे विकल्प की तरफ रूख करेंगे तो यहां Drop Box और Apple iCloud जैसे ऑप्शन्स उपलब्ध हैं।

हालांकि इन्हें Compare करें तो Google का Cloud Space इनसे थोड़ा किफायती साबित हो सकता है।

1 जून 2021 से पहले 15GB से ज्यादा हैं तो वो ऐसे ही रहेंगे:

आपको बता दें कि 1 जून 2021 से पहले जितने भी Photos या Videoes आपने Google Photos पर Backup लिया है और वो 15GB से ज्यादा हैं तो वो ऐसे ही रहेंगे।

यानी अगर आप ये सोच रहे हैं कि 1 जून 2021 से पहले Google से अपने Photoes Transfer करने होंगे तो ऐसा नहीं है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.