DESK : सेल्फी का क्रेज इन दिनों इतना हो गया हैं कि लोग कहीं भी, कभी भी सेल्फी लेने लग जाते हैं.
लोगों को न तो अपनी जान की फ्रिक रहती है और न ही दूसरों का केयर करते हैं. कुछ ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के रतलाम से सामने आ रहा है.
जहां पर पिपलौदा थाना इलाके के सुजापर गांव में कुएं के पास सेल्फी लेना एक लड़की को महंगी पर गई हैं. अचानक लड़की का बैलेंस बिगड़ गया और वह पचास फीट गहरे कुएं में जा गिरी.
मौके पर मौजूद लड़की का एक दोस्त उसे बचाने के लिए कुंए में कूद गया पर वह भी लड़की को बाहर नहीं निकाल सका.
तभी आसपास मौजूद लोगों की नजर उन दोनों पर पड़ी तो गांव वालों ने इसकी सूचना तुरंत लिस को दी.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की एक टीम पहुंची और रस्सी की मदद से दोनो लड़की और उसके दोस्त को सुरक्षित बाहर निकाला.
- 8वीं पास भी आसानी से खोल सकतें हैं पोस्ट ऑफिस! अब फ्रेंचाइजी लेकर ऐसे करें मोटी कमाई
- 50 लीटर फ्री पेट्रोल-डीजल पाने का मौका, यहां देखें ऑफर की पूरी डिटेल
- अब Paytm पर करें शेयर बाजार में निवेश, सिर्फ 10 रुपये से कमाएं लाखों का फायदा
पुलिस ने घटना के बारे में बताया कि हुसैनपुर के रहने वाली 25 साल की अफसाना और 23 साल का चेनू शुक्रवार की दोपहर सुजापुर में दरगाह पर इबादत के लिए गई थी.
इसी दौरान वे दोनों दरगाह के पास के कुएं पर पहुंचे और अफसाना यहां सेल्फी लेने लगी. सेल्फी लेने के दौरान अफसाना का बैलेंस बिगड़ गया
जिससे वह कुएं में जा गिरी. तभी अफसाना को बचाने के लिए उसका दोस्त भी कुएं में कूद गया लेकिन वह भी फंस गया.
पुलिस ने बताया हैं कि फिलहाल दोनो सुरक्षित हैं और उन्हें किसी तरह का कोई चोट नहीं आया है. उन दोनों को घर भेज दिया गया है.