बिहार के पश्चिम चंपारण से एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया हैं जहां सजधज कर तैयार बैठी दुल्हन मंडप से ही भाग निकली.
दरअसल हुआ यह हैं कि दूल्हे देखते ही भौंचक्की दुल्हन ने पहले तो शादी करने से ही साफ इनकार कर दिया
और जब परिजनों ने दुल्हन पर दवाब बढ़ाया तो वो मंडप छोड़कर ही भाग खड़ी हुई. यह घटना जिले के नौतन प्रखंड क्षेत्र के सनकहिया माई स्थान का है.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, शादी के लिए बैरिया के एक गांव से दुल्हन और बैरिया के बगही के मुसही टोला से दुल्हा सनकहिया माई स्थान पहुंचे थे.
दोनों की शादी के लिए रस्मो-रिवाज शुरू हुई. थोड़ी देर के बाद शादी के लिए जब दुल्हा मंडप में पहुंचा तो उसका चेहरा देखते ही दुल्हन शादी से इनकार कर दी.
- कड़कनाथ मुर्गा आपके लिए बन सकता हैं कमाई का एक अच्छा सोर्स, पढ़ें पूरा बिजनेस प्लान
- Post Office में जमा करें 2850 रुपए और 20 साल बाद मिलेंगे करीब 14 लाख रुपए, जानिए इस योजना के बारे में सबकुछ
- चेतावनी! मोटरसाइकिल, स्कूटर पर अगर बच्चों को बैठाया तो देना होगा भारी चलान, जरुर पढ़ें यह नियम
दुल्हन का कहना था कि दुल्हा उसे रत्ती भर पसंद नहीं है. इसपर परिजनों ने दुल्हन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. तब दुल्हन ने कहा की दूल्हा की उम्र अधिक है.
Whatsapp पर दुल्हन को दूल्हे के बनाया हुआ फोटो दिखाया गया था, लेकिन सामने से बिल्कुल पसंद नही आ रहा.
इसके बाद मौका मिलते ही शादी के जोड़े में दुल्हन सनकहिया माई स्थान से भाग निकली. शाम तक लड़का पक्ष वाले दुल्हन का इंतजार करते रहें,
इसके बाद लड़के वाले बिना दुल्हन के ही लौट गए. उपस्थित लोगों का कहना है कि इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी और धक्का-मुक्की भी हुआ.