Thursday, March 28, 2024
HomeNewsHow To Apply Home Loan : बिना बैंक जाए घर बैठे करें...

How To Apply Home Loan : बिना बैंक जाए घर बैठे करें SBI Home Loan के लिए अप्लाई, ये रहा सबसे आसान प्रोसेस

SBI Home Loan Online Apply : लोगों को अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए अक्सर ऋण यानि Loan की

दरकार रहती है. Loan लेकर लोग अपनी जरूरतें जल्दी पूरी कर सकते हैं और अपनी Life Style को भी बेहतर

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

कर सकते हैं. आजकल Bank Loan देने की प्रक्रिया काफी आसान (Quite Easy) किए हुए है और छोटी

प्रक्रिया का पालन करके भी Loan हासिल किया जा सकता है. वहीं Personal Loan तो बिना दस्तावेजों यानि

Documents के भी आजकल लोगों को मिल रहा है लेकिन होम लोन (Home Loan) के लिए लोगों से कई

सारे दस्तावेज (Documents) लिए जाते हैं. आज हम आपको Home Loan के बारे में ही बताने वाले हैं।

Online भी हो सकता है आवेदन:

आपको बता दें की Home Loan लगभग सभी Banks की ओर से दिया जाता है. वहीं देश (India) के सबसे बड़े

Public Sector के State Bank of India- SBI भी लोन ऑफर करता है. अगर आपको भी SBI से Loan

लेना है तो SBI की ब्रांच में जाना जरूरी नहीं है (It Is Not Necessary To Go To SBI Branch). दरअसल,

ऑनलाइन भी State Bank of India- SBI में होम लोन के लिए Online Apply कर सकते हैं।

टेन्योर, EMI और ब्याज:

बताते चलें की Home Loan में जितना लंबा टेन्योर आप सेलेक्ट करेंगे, Equated Monthly Instalment- EMI

उतनी ही कम हो जाएगी. हालांकि भुगतान किए जाने वाले ब्याज यानि Interest की राशि बढ़ जाएगी. इसके अलावा

अगर टेन्योर छोटा रखते हैं तो Equated Monthly Instalment- EMI की राशि बढ़ जाएगा।

इससे दिए जाने वाले ब्याज की राशि भी घट (Interest Amount Also Reduced) जाएगी. State Bank of

India- SBI की ओर से होम के लिए आवेदन करने के लिए कई माध्यम बताए गए हैं।

ऐसे करें वेबसाइट से आवेदन:

बताते चलें Home Loan के लिए Online Apply करना काफी आसान है. State Bank of India- SBI की

वेबसाइट पर जाकर Home Loan के लिए Online Apply किया जा सकता है। इसके साथ ही इस Direct Link

से भी कम वक्त में ही लोन (Home Loan) के लिए जानकारी हासिल की जा सकती है।

कॉल-मैसेज से भी आवेदन:

बता दें की YONO Mobile के जरिए भी Home Loan के लिए Online Apply किया जा सकती है. आप SMS

के माध्यम से भी Home Loan की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए HOME लिखकर 567676 पर

SMS करना होगा या फिर 1800112018 पर Call करके भी Home Loan के लिए Apply किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.